1 सितंबर को मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो 4G लॉन्च कर दिया हैं। कंपनी ने 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर 4जी डेटा और रोमिंग तक सब कुछ मुफ्त में देने का एलान किया है। वहीं जनवरी से 50 रुपए में एक जीबी का डेटा दिया जाएगा। उनके इस ऑफर से टेलिकॉम बाजार में हलचल मची हुई है। ऐसे में सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी ग्राहकों के लिए धमाकेदार इंटरनेट प्लान का एलान किया है। BSNL ने बताया कि वह जल्द ही अनलिमिटेड वायरलाइन ब्राडबैंड प्लान लेकर आएगी, जिसके तहत ग्राहक एक महीने में 300 जीबी तक डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। ऑफर के तहत डेटा कॉस्ट एक रुपए प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी।

कंपनी के बयान के मुताबिक, “9 सितंबर 2016 को BSNL बेहद सस्ता अनलिमिटेड प्रमोश्नल अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च करने जा रही है, इसका नाम Experience Unlimited BB 249 होगा।” प्लान के तहत एक महीने में 300 जीबी तक डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डेटा लागत एक रुपए प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी। बयान के मुताबिक इस प्लान में ग्राहक बिना डेटा लिमिट डेटा डाउनलोड कर सकेंगे और उन्हें 2एमबीपीएस की स्पीड दी जाएगी। बयान के अनुसार, अगर ग्राहक इस प्लान को लगातार एक महीने इस्तेमाल करते हैं तो वे 249 रुपए में 300 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से प्रति जीबी डेटा डाउनलोड की कीमत एक रुपए प्रति जीबी से भी कम रहेगी।