BSNL Recharge Plans: बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान लेकर आ रही है और अब कंपनी ने एक स्पेशल टैरिफ वाउचर (BSNL STV Plan) उतारा है। बीएसएनएल के इस नए प्लान के साथ यूजर को क्या-क्या बेनिफिट मिलेंगे और इस नए प्लान की वैलिडिटी क्या है, आइए अब आपको इस बात की विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
BSNL STV 247 Plan
बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। प्लान के साथ हर रोज 3GB डेटा दिया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड घटकर 80Kbps कर दी जाएगी।
इसके अलावा यूजर को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। कॉलिंग की बात करें तो इस बीएसएनएल प्लान (BSNL Plans) के साथ हर दिन 250 मिनट्स मिलेंगे। इसका मतलब यह नया प्लान कुल 90GB डेटा के साथ आ रहा है।
BSNL 1999 Plan Details
बीएसएनएल ने अपने 1999 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान के साथ अब यूजर को दो महीने के लिए Eros Now का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
इस प्लान के साथ भी हर दिन 3 जीबी डेटा, प्रतिदिन 250 मिनट्स कॉलिंग के लिए और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। बता दें कि प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।
BSNL 998 Plan
बीएसएनएल ने अपने 998 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया है, बता दें कि अब इस प्लान में यूजर को 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी, इसका मतलब यह प्लान पहले 240 दिनों की वैधता के साथ आता था लेकिन अब इस प्लान में 270 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी। बता दें कि 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी 6 जून 2020 तक वैलिड है।
Mi Super Sale शुरू, इन Redmi स्मार्टफोन्स पर मिल रही 6000 रुपये तक की छूट
Vodafone vs Airtel: लंबी वैलिडिटी वाले इन प्रीपेड प्लान्स के साथ हर दिन मिलता है डेटा