यदि आप बीएसएनएल के उपभोक्ता है और आपका सिम खराब हो गया है, गुम हो गया है या फिर आप अपने पुराने सिम को 4G में बदलवाना चाहते हैं तो यह बात जान लें। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अब सिम रिप्लेसमेंट फीस के रूप में ग्राहकों से 50 रुपये वसूल रही है।

बीएसएनएल उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है जो सिम की रिप्लेसमेंट के लिए अपने ग्राहकों से पैसा लेती हैं। कंपनी की तरफ से इस साल अगस्त में सिम रिप्लेसमेंट फीस में कमी कर इसे 50 रुपये किया था। मालूम हो कि बीएसएनएल पहले अपने ग्राहकों से सिम रिप्लेसमेंट के रूप में 100 रुपये लेता था।

कंपनी का कहना था कि यह कीमत तीन महीने के लिए प्रभावी रहेगा। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि, तीन महीने बीतने के बाद भी कंपनी ने सिम बदलने की फीस में कोई बदलाव नहीं किया है। भले ही बीएसएनएल के यूजर्स के लिए यह अच्छी खबर हो लेकिन अभी भी उन्हें अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सिम रिप्लेसमेंट के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है।

एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने ग्राहकों से एक सिम रिप्लेसमेंट की फीस 30 रुपये लेते हैं। वहीं, रिलायंस जियो की तरफ से सिम रिप्लेसमेंट के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। सिम कार्ड रिप्लेसमेंट फीस नहीं बढ़ाने से कंपनी को अपनी 4जी सेवाओं के विस्तार के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

मालूम हो कि बीएसएनएल पूरे देश में तेजी से अपनी 4जी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। बीएसएनएल का लक्ष्य जियो की तुलना में लोगों को कम कीमत पर 4G सेवाएं उपलब्ध कराना है। बीएसएनएल की तरफ से 4G प्लान के अंतर्गत 96 रुपये के पैक पर रोज 21GB डेटा का ऑफर दिया जा रहा है। इस पैक की वैलिडिटी 21 दिनों की है।

हालांकि, यह सिर्फ डेटा पैक है इसमें कोई कॉल या एसएमएस से जुड़े बेनिफिट शामिल नहीं है। कंपनी की तरफ से लंबी वैलिडिटी की चाहने वाले कस्टमर्स के लिए 236 रुपये का भी प्लान है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इस पैक में भी कंपनी की तरफ से रोज 10 GB डेटा का ऑफर दिया जा रहा है।