BSNL Silver Jubilee Prepaid Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए सिल्वर जुबली प्लान पेश किया है। सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता (TSP) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह लिमिटेड-टाइम प्रीपेड रिचार्ज प्लान क्या-क्या फायदे देता है। इस प्लान में ग्राहकों को प्रति दिन 2.5GB मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स बहुत ही किफायती कीमत पर मिलते हैं। यह ऑफर उस सिल्वर जुबली FTTH प्लान से जुड़ता है, जिसे इससे पहले कंपनी ने लॉन्च किया था।

BSNL Silver Jubilee Plan

बीएसएनएल के मुताबिक, सिल्वर जुबली प्लान की कीमत 225 रुपये है और यह 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस दौरान ग्राहकों को 2.5GB 4G डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में हर दिन 100SMS भी ग्राहकों को मुफ्त मिलते हैं। fair usage policy (FUP) के तहत हर दिन मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद ग्राहक 40kbps की स्पीड से डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंतजार खत्म! Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाला सबसे पावरफुल OnePlus 15 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, मिलेंगे धांसू गेमिंग फीचर्स, जानें कीमत

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए मौजूदा ग्राहक BSNL Self Care ऐप के जरिए या कंपनी की वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं। नए ग्राहक रिटेलर या BSNL Common Services Centres पर जाकर इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। बता दें कि बीएसएनएल कॉमन सर्विसेज सेंटर पर कंपनी के एक्सेस पॉइन्ट्स हैं जहां टेलिकॉम ऑपरेटर पब्लिक यूटिलिटी और दूसरी सर्विसेज जैसे सिम कार्ड जारी करना, बिल पेमेंट्स और मोबाइल रिचार्ज आदि ऑफर करती है।

BSNL ने हाल ही में सिल्वर जुबली FTTH प्लान भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 625 रुपये प्रति माह है और इसमें 2500GB तक हाई-स्पीड डेटा (70Mbps तक की स्पीड) के साथ एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स शामिल हैं। ग्राहक 600 से ज्यादा लाइव टीवी चैनलों का मजा ले सकते हैं, जिनमें 127 प्रीमियम चैनल भी शामिल हैं

इसके अलावा, इस प्लान में JioHotstar और SonyLIV जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स की मेंबरशिप भी ऑफर की जाती है।

BSNL ने पिछले कुछ महीनों में कई खास ऑफर्स पेश किए हैं ताकि वह इस साल की शुरुआत में खोई हुई सब्सक्राइबर बढ़त को वापस पा सके। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार, अप्रैल में कंपनी के कुल 0.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स कम हुए। इसी अवधि में BSNL के सक्रिय सब्सक्राइबर्स की संख्या में भी 1.8 मिलियन की गिरावट दर्ज की गई।