BSNL ने अपना 78 रुपए का प्रीपेड प्लान में बदलाव करते हुए उसमें वैलिडिटी की सीमा बढ़ा दी है। इस तरह अब बीएसएनएल के 78 रुपए के प्लान में यूजर्स को कुल 20 जीबी डाटा वॉयस कॉल बेनेफिट के साथ मिलेगा। बता दें कि BSNL पहले 78 रुपए के प्रीपेड प्लान में 3 दिन की वैलेडिटी के साथ 6 जीबी डाटा दे रहा था। अब इसी वैलेडिटी को बढ़ाकर 10 दिन और डाटा लिमिट 20 जीबी कर दी गई है। इस तरह यूजर्स को इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। हालांकि प्लान में डाटा स्पीड 80 kbps से घटाकर Fair Usage Policy (FUP) कर दी गई है। बीएसएनएल का यह बदला हुआ प्लान सभी 22 सर्किल में उपलब्ध होगा। इस प्लान में यूजर्स को 2जी/3जी में डाटा बेनेफिट दिया जाएगा लेकिन 4जी डाटा नहीं उपलब्ध होगा।
इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी दे रही है। वॉयस कॉल के अनलिमिटेड प्लान पर एफयूपी प्लान लागू नहीं होगा। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वीडियो कॉल की सुविधा भी मिलेगी। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल के इस प्लान को 123 पर मैसेज में STV COMBO78 टाइप कर भी एक्टिवेट किया जा सकता है। BSNL ने अपने यूजर्स को प्रतिदिन का डाटा इस्तेमाल करने की लिमिट 2.2जीबी से 2.1जीबी कर दिया है। बीएसएनएल यह ऑफर 1699, 2099, 186, 429, 485, 666 और 999 के प्रीपेड प्लान पर उपलब्ध है।
1699 रुपए और 2099 रुपए का प्लान वार्षिक है। इनमें यूजर को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा, वहीं 2099 के प्लान में यूजर्स को हर रोज 4जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। वहीं बीएसएनएल के बंपर ऑफर के साथ जुड़ने के बाद यूजर्स को क्रमशः 4.21 जीबी और 6.21 जीबी डाटा मिलेगा।