BSNL Recharge Plans, Bharat Fiber Broadband Plan, BSNL Broadband Plans: बीएसएनएल ने हाल ही में एक नए ब्रॉडबैंड प्लान को यूज़र्स के लिए लॉन्च किया है। भारत फाइबर ब्रॉडबैंड कॉम्बो प्लान को अभी केवल चुनिंदा सर्किल के लिए लाइव किया गया है। बता दें कि BSNL का नया प्लान 200 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ आ रहा है। आइए अब आपको नए बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में अधिक जानकारी मुहैया कराते हैं।
BSNL Bharat Fiber के नए ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 1,999 रुपये है। इस प्लान को प्रमोशनल बेसिस के साथ पेश किया गया है और यह केवल 90 दिनों के लिए वैध रहेगा। नए प्लान के साथ एफयूपी डेटा लिमिट के साथ 1500GB उर्फ 1.5TB डेटा मिलेगा, यह नया प्लान भारत फाइबर पोर्टफोलियो का हिस्सा है। एफयूपी लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps कर दी जाएगी। प्लान को फिलहाल तेलंगाना और चेन्नई सर्किल में उपलब्ध कराया गया है।
1999 BSNL Bharat Fiber Plan: 1999 रुपये वाले बीएसएनएल भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 200 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ 1.5 टीबी डेटा बेनिफिट मिलेगा। बता दें कि 2Mbps की स्पीड पर अपलोड और डाउनलोड के लिए कोई भी लिमिट नहीं है।
यूज़र्स को सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में एक महीने का चार्ज भी देना होगा। सभी BSNL Bharat Fiber Plans वैसे तो 999 रुपये की कीमत वाले फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इस प्लान के साथ भी समान बेनिफिट मिलेगा या नहीं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान बीएसएनएल की वेबसाइट पर लाइव है।
बीएसएनएल के इस प्लान की भिड़ंत Reliance Jio के 2499 रुपये वाले JioFiber Broadband Plan से होगी। जियो के इस प्लान के साथ 500Mbps की स्पीड के साथ एफयूपी लिमिट के साथ 1.25TB दिया जाता है। इसके अलावा जियो शुरुआती 6 महीनों के लिए 250 जीबी भी देता है। साथ ही Jio Fiber अतिरिक्त OTT सब्सक्रिप्शन भी यूज़र्स को प्रदान करता है।