BSNL 94 Plan, BSNL 95 Plan, BSNL Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए रीचार्ज प्लान्स उतारे हैं। दोनों ही नए BSNL Plans की कीमत 100 रुपये से कम रखी गई है। आइए आपको बीएसएनएल के इस नए प्रीपेड प्लान (bsnl prepaid plan) के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में जानकारी देते हैं।

नए बीएसएनएल प्लान के साथ यूजर को 3GB हाई-स्पीड डेटा 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। इसके अलावा 60 दिनों के लिए पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) की सुविधा भी मिलेगी।

94 रुपये वाले BSNL प्लान में प्रति मिनट के हिसाब से पल्स रेट तो वहीं दूसरी तरफ 95 रुपये वाले प्लान में प्रति सेकेंड की दर से चार्ज होगा। गौर करने वाली बात यह है की पल्स रेट वो न्यूनतम अवधि है जिसके लिए ऑपरेटर द्वारा वॉयस कॉल का शुल्क लिया जाता है।

दोनों ही नए bsnl प्लान्स के साथ यूजर को 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा के अलावा 100 मिनट्स वॉयस कॉलिंग के लिए भी मिलेंगे। ओडिशा और केरल को छोड़कर ये दोनों प्लान्स सभी सर्किल के लिए उपलब्ध हैं।

वॉयस कॉलिंग मिनट्स समाप्त होने के बाद BSNL 94 Plan में लगने वाले वॉयस कॉलिंग चार्ज की बात करें तो मोबाइल नेटवर्क और बीएसएनएल लैंडलाइन पर लोकल कॉल के लिए प्रतिमिनट 1 रुपये चार्ज होगा। अन्य लैंडलाइन नंबर पर लोकल कॉल और एसटीडी कॉल के लिए प्रतिमिनट चार्ज 1.3 रुपये होगा।

BSNL 95 plan के साथ लोकल मोबाइल और बीएसएनएल लैंडलाइन कॉल के लिए प्रति सेकेंड 0.02 पैसे का चार्ज तो वहीं अन्य लैंडलाइन ऑपरेटर और एसटीडी कॉल के लिए प्रति सेकेंड 0.024 पैसे का चार्ज लगेगा।

दोनों ही प्रीपेड प्लान्स के साथ लोकल एसएमएस के लिए प्रति मैसेज 0.8 पैसा तो वहीं नेशनल मैसेज के लिए प्रति मैसेज 1.2 रुपये का चार्ज लगेगा। बीएसएनएल यूजर 123 पर मैसेज में PLAN ADVANCE94 लिखकर सेंड कर भी रीचार्ज करा सकते हैं।

वहीं, 95 रुपये वाले प्लान के लिए यूजर को 123 पर PLAN ADVANCE95 लिखकर सेंड करना होगा। दोनों ही प्लान्स बीएसएनएल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

हाल ही में BSNL 599 Plan को भी प्रीपेड यूजर्स के लिए उतारा गया है। इस प्लान के साथ यूजर को हर रोज 5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

Poco M2 Pro भारत में लॉन्च, ये हैं फोन के 5 बेस्ट फीचर्स, कीमत 13,999 रुपये से शुरू

Samsung के इस स्मार्टफोन में हो सकती है 6800 mAh की दमदार बैटरी, जानें जरूरी डिटेल्स