Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea देश की तीन सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियां हैं। लेकिन सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी देशभर में बड़े पैमाने पर कनेक्टिविटी मुहैया कराती है। जियो, एयरटेल और Vi के पास अपने ग्राहकों के लिए अनेक प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। बीएसएनएल भी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए वॉइस और डेटा वाले कई बढ़िया प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। आज हम आपको बताएंगे बीएसएनएल के उन प्लान के बारे में जो कम दाम में लंबी वैलिडिटी ऑफर करते हैं। जानें बीएसएनएल के 500 रुपये से कम वाले प्लान…
500 रुपये से कम वाले BSNL Prepaid Plan
सबसे पहले बात BSNL के STV_399 की, इस प्लान में 1 जीबी डेटा हर दिन मिलता है और इसकी वैलिडिटी 80 दिन है। 399 रुपये वाले इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस और 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को कंपनी इस प्लान में BSNL Tunes और Lokdhun कॉन्टेन्ट भी फ्री देती है।
बीएसएनएल के पास 429 रुपये वाला भी एक प्लान मौजूद है। इस प्लान में 1 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 81 दिन है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। कंपनी इस प्लान में Eros Now एंटरटेनमेंट ऐप का एक्सेस भी देती है।
बात करें बीएसएनएल के अगले प्लान की तो यह प्रीपेड प्लान ज्यादा डेटा खर्च करने वाले ग्राहकों के लिए है। इस प्लान की कीमत 477 रुपये है और इसमें100जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता ह। 100 जीबी डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स 80Kbps की स्पीड से डेटा खर्च कर सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी 60 दिन है। इसके अलावा प्लान में 100 एसएमएस हर दिन और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है। 447 रुपये वाले इस प्लान के साथ यूजर्स को BSNL Tunes और Eros Now Entertainment Services का एक्सेस भी मिलता है।
बीएसएनएल के 499 रुपये वाले पैक में यूजर्स को तीन महीने की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। STV_499 में हर दिन 2 जीबी डेटा ग्राहक खर्च कर सकते हैं। यानी 90 दिनों के लिए कुल 180 जीबी डेटा इस प्लान में ऑफर किया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस भी हर दिन इस प्लान में मिलते हैं। लेकिन बीएसएनएल ग्राहकों को इस प्लान में कोई OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।