BSNL Recharge Plans: बीएसएनएल के 96 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान की एक बार फिर वापसी हो गई है, लेकिन इस बार कुछ बदलाव के साथ इसे उतारा गया है। 96 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान को BSNL Vasantham Gold Plan या PV96 नाम से भी जाना जाता है। याद करा दें कि पिछले साल 96 रुपये वाले BSNL Plan को प्रमोशनल पीरियड के तौर पर केवल 90 दिनों के लिए उतारा गया था। आइए अब आपको बताते हैं कि इस प्लान को अब किस बदलाव के साथ उतारा गया है।

इसके बाद अक्टूबर में फिर 90 दिनों के प्रमोशनल पीरियड के साथ उतारा गया था, अब एक बार फिर इस प्लान को नए बदलाव के साथ पेश किया गया है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, 96 रुपये वाला BSNL Prepaid Plan पहले 180 दिनों की वैधता के साथ उतारा गया था लेकिन इस बार वैधता को आधा कर दिया गया है, मतलब अब यह प्लान केवल 90 दिनों की वैधता के साथ आ रहा है।

BSNL ने इस बार अपने इस प्लान की वैधता को कम कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल ने हालांकि, इस प्लान के साथ मिलने वाले फायदों की वैधता में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसका मतलब वैलिडिटी पहले की तरह 21 दिनों की है।

96 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले BSNL Offers की बात करें तो इस प्लान के साथ प्रतिदिन वॉयस कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स मिलते हैं। कॉलिंग के अलावा 21 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि बीएसएनएल का यह प्लान डेटा बेनिफिट्स के साथ नहीं आता है।

BSNL Broadband Plans: याद करा दें कि बीएसएनएल ने हाल ही में 299 रुपये और 491 रुपये वाले दो ब्रॉडबैंड प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लॉन्च किए थे। इन बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान्स को 20Mbps की स्पीड के साथ उतारा गया है। अगर आप भी इन BSNL ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारी ब्रॉडबैंड प्लान्स वाली कॉपी को पढ़ें