BSNL Prepaid Plans: आप भी अगर बीएसएनएल यूजर हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। कंपनी ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। नए बीएसएनएल प्लान ( BSNL Plan) की कीमत 109 रुपये है। बीएसएनएल ने इस प्लान को Mithram Plus नाम दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस नए BSNL Recharge Plan के साथ यूज़र को डेटा के साथ कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। नए बीएसएनएल प्रीपेड प्लान में यूज़र को कुल 5 जीबी डेटा दिया जाएगा। आइए अब आपको नए BSNL प्लान के बारे में अधिक जानकारी मुहैया कराते हैं।
BSNL 109 Prepaid Plan
बीएसएनएल की केरल वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, 109 रुपये वाला बीएसएनएल प्रीपेड प्लान 5 जीबी डेटा और किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 250 मिनट्स के साथ आ रहा है। बता दें कि BSNL के इस प्रीपेड प्लान की वैधता 90 दिनों की होगी। वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स के बाद यूज़र को ऑन-नेट लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 1.2 पैसा प्रति सेकेंड तो वहीं ऑफ-नेट लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 1.5 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज लिया जाएगा।
लोकल ऑन-नेट नेशनल एसएमएस के लिए 70 पैसा प्रति मैसेज और ऑफ-नेट एसएमएस के लिए 80 पैसा प्रति मैसेज का चार्ज लिया जाएगा। 109 रुपये वाले प्लान की वैधता वैसे तो 90 दिनों की है लेकिन वॉयस कॉलिंग मिनट्स और डेटा की वैधता केवल 20 दिनों की होगी। बता दें कि BSNL Plan अभी केवल केरल सर्किल के लिए ही उपलब्ध है। ड्रीमडीटीएच ने सबसे पहले 109 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान को स्पॉट किया था।
