BSNL Broadband Plans: बीएसएनएल ने 299 रुपये और 491 रुपये वाले दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही BSNL Plan 20Mbps की डेटा स्पीड के साथ उतारे गए हैं। BSNL के ये मंथली प्लान प्रमोशनल बेसिस पर पेश किए गए हैं और यह अगले साल 25 मार्च तक ही उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि ये दोनों ही प्लान नए ब्रॉडबैंड यूज़र्स और बीएसएनएल लैंडलाइन यूज़र्स के लिए हैं। हाई इंटरनेट स्पीड के अलावा इन प्लान्स के साथ और क्या मिलेगा, आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं।

299 BSNL Broadband Plan: इस प्लान के साथ बीएसएनएल लैंडलाइन सर्विस के जरिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 20 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ 50 जीबी तक डेटा मिलेगा, डेटा लिमिट के बाद स्पीड घटाकर 1 एमबी प्रति सेकेंड कर दी जाएगी। बता दें कि कोई भी एफयूपी लिमिट नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि अगर यूज़र 6 महीने बाद दूसरे प्लान पर माइग्रेट नहीं होते हैं तो BSNL उन्हें 6 महीने बाद 2GB CUL प्लान पर माइग्रेट कर दिए जाएंगे।

491 BSNL Broadband Plan: इस प्लान के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 20 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ हर महीने एफयूपी लिमिट के साथ 120GB डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड घटाकर 1 एमबी प्रति सेकेंड कर दी जाएगी। 6 महीने बाद BSNL यूज़र्स को 3GB CUL Broadband Plan पर शिफ्ट कर देगी।

299 रुपये वाला प्रमोशनल प्लान 6 महीनों तक वैध रहेगा। याद करा दें कि बीएसएनएल ने हाल ही में अपने प्रीपेड यूज़र्स के लि BSNL New Year Offer को उतारा था। यह BSNL Offer अभी यूज़र्स के लिए लाइव है। अगर आप भी बीएसएनएल के इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारी बीएसएनएल ऑफर वाली कॉपी को पढ़ें।