टेलीकॉम सेक्टर पर पूरी तरह पकड़ बनाने की तैयारी में जुटी जियो को टक्कर देने के लिए भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने तैयारी कर ली है। देश के पहले वॉयस ओवर एलटीई सेवा की शुरुआत भी जियो ने की थी। अब भारत में बीएसएनएल वॉयस टेलीफोनी ओवर वाई फाई सर्विस शुरू करने की तैयारी में है। बीएसएनएल वाईफाई नेटवर्क के माध्यम से VoWiFi सेवा पर शुरू कर सकती है।

इकॉनमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि, ‘हम कंपनियों से उन्नत उपकरणों के साथ नेटवर्क तैनात करने के लिए कहने जा रहे हैं ताकि वाईफाई कॉल का ध्यान रखा जा सके, जिसमें बीएसएनएल एक रेवेन्यू मॉडल पर बैंडविड्थ प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि, इसका उद्देश्य कंपनियों के साथ रेवेन्यू शेयरिंक व्यवस्था के जरिए से चुनिंदा स्थानों या शहरों के कुछ हिस्सों में बिना दिक्कत के चलने वाला वाईफाई नेटवर्क लाना है’।

चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि, ‘वाई फाई का फायद यह है कि ये मुफ्त स्पेक्ट्रम चार्ज के साथ आता है और हम देश में अधिक से अधिक वाईफाई हॉटस्पॉट को शुरू करने के मौके तलाश रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, फिफ्थ जनरेशन (5G) टेक्नोलॉजी सेवाओं के लिए फाइबराइजेशन की जरूरत होती है। 5 जी और वाईफाई में कुछ कॉमन एलीमेंट होते हैं जिनकी जरूरत बैकएंड में पड़ती है’। वहीं, जियो भी वॉयस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) तकनीक पर काम कर रहा है। जिसकी मदद से यूजर्स अब कम सिग्नल में भी कॉल कर सकेंगे।

बता दें कि, कुछ महीने पहले बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए बड़ी सुविधा दी थी। इसके तहत देश के किसी भी फोन नंबर पर कंपनी के मोबाइल ऐप्प ‘विंग्स’ के इस्तेमाल से कॉल की जा सकती है। ‘विंग्‍स’ बिना सिमकार्ड के इस्‍तेमाल किया जा सकता है। बीएसएनएल की ‘विंग्‍स’ ऐप द्वारा देश के किसी भी मोबाइल या टेलीफोन नंबर पर बातचीत की जा सकेगी।