BSNL Plans and Cashbanck offers: सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान के वार्षिक प्लान वाले उपभोक्ताओं को 25 प्रतिशत कैशबैक देने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। बीएसएनएल ने अपने टि्वटर पर घोषणा किया कि कैशबैक मिलने की अंतिम सीमा को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाता है। यहां आपको बताया कि इस योजना की घोषणा पहली बार दिसंबर 2018 में नए और पहले से मौजूद बीएसएनएल लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, ब्रॉडबैंड वाई-फाई उपभोक्ताओं के लिए वार्षिक और अर्धवार्षिक प्लान पर की गई थी। इसके बाद मार्च 2019 में वार्षिक प्लान लेने वाले उपभोक्तओं के लिए इसकी अंतिम सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया। अब फिर से इसे बढ़ाया गया है।
ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए निम्न प्रक्रियाओं को अपनाना होगा:-
– सबसे पहले BSNL Broadband कनेक्शन पर लॉगिन करें।
– इस योजना को सब्सक्राइब करने के लिए Agree ऑप्शन को चुनें।
– इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा।
– अब अपना सर्विस आईडी (लैंडलाइन या FTTH ब्रॉडबैंड नंबर) कैप्चा के साथ डालें।
– इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
– अपना ओटीपी डालें और वैलिडेट बटन को क्लिक करें।
– अपने वर्तमान प्लान और प्रस्तावित वार्षिक प्लान को वेरिफाई कर लें।
– यदि आप 25 प्रतिशत कैशबैक के लिए अपना प्लान बदलना चाहते हैँ तो Submit बटन पर क्लिक करें।
– यदि आप अपने वर्तमान प्लान में किसी तरह का बदलाव नहीं चाहते हैं तो Cancel पर क्लिक करें।
– एक बार ऑर्डर बन जाने के बाद आपको स्क्रीन पर पर चेंज रिक्वेस्ट नंबर के साथ एक मैसेज दिखेगा।
– यूजर्स को ध्यान देना चाहिए कि वे महीने में एक बार ही प्लान को बदलने का अनुरोध कर सकते हैं और यदि प्लान को बदलने का रिक्वेस्ट पहले ही कर दिया गया है तो नया रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं किया जाएगा।
– उपभोक्ताओं द्वारा वार्षिक प्लान का बिल जमा करने के बाद कैशबैक उनके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा। इस कैशबैक का इस्तेमाल ग्राहक बीएसएनएल की अन्य सेवाओं या भविष्य में बिल जमा करने इत्यादि में कर सकते हैं।