BSNL Christmas Offer: बीएसएनएल क्रिसमस और New Year के मौके को यूज़र्स के लिए और भी खास बनाने के लिए एक लुभावना ऑफर लेकर आई है। BSNL ने अपने यूज़र्स के लिए एक प्रमोशनल ऑफर शुरू किया है जो अगले महीने 31 जनवरी 2020 तक लाइव रहेगा। इस फेस्टिव सीज़न में कंपनी अपने यूज़र्स को कुछ ज्यादा देना चाहती इसलिए कंपनी ने अपने एक बीएसएनएल प्रीपेड प्लान (BSNL Prepaid Plan) की वैधता को बढ़ा दिया है।
BSNL New Year Offer: बीएसएनएल का यह क्रिसमस और न्यू ईयर ऑफर कंपनी के 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के लिए है। BSNL Offer के तहत कंपनी ने अपने इस प्लान की वैधता को अपने यूज़र्स के लिए बढ़ा दिया है। याद करा दें कि 1,999 रुपये वाला BSNL Plan पहले 365 दिनों की वैधता के साथ आता था लेकिन अब भारत संचार निगम लिमिटेड ने इस प्लान की वैधता 60 दिनों तक बढ़ा दी है।
Christmas Day 2019 के मौके पर बीएसएनएल प्लान को लाइव किया गया है, इसका मतलब अब 1,999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों के बजाय 425 दिनों की वैधता के साथ आएगा। केवल इतना ही नहीं, BSNL चुनिंदा रीचार्ज प्लान के साथ अतिरिक्त टॉक टाइम भी प्रदान कर रही है।
1,999 रुपये वाले BSNL Recharge Plan के साथ मिलने वाले फायदों के बारे में बात करें तो यह बीएसएनएल प्लान हर दिन 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है, साथ में किसी भी नेटवर्क पर कॉल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
वैधता में बदलाव के साथ बीएसएनएल ट्यून और BSNL TV का भी फ्री सब्सक्रिप्शन 365 दिनों के लिए दिया जा रहा है। बीएसएनएल के 450 रुपये वाले प्लान के साथ अब 500 रुपये का टॉक टाइम और 250 रुपये के रीचार्ज पर 275 रुपये का टॉक टाइम दिया जाएगा। यह BSNL Offer सीमित समय के लिए लाइव है और 2 जनवरी 2020 तक चलेगा।