BSNL 5GB Free Data: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए प्रमोशनल ऑफर पेश किया है, इस BSNL Offer के तहत कंपनी अपने चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ ग्राहकों को 5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मुफ्त मुहैया करा रही है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की फ्री डेटा 22 दिन की वैधता के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है की ये ऑफर उन यूजर्स के लिए है जो मल्टी-रीचार्ज सुविधा का इस्तेमाल कर रीचार्ज कराते हैं।
BSNL चेन्नई के ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट कर इस ऑफर की घोषणा की गई है। 5 जीबी हाई-स्पीड अतिरिक्त डेटा कंपनी के 98 रुपये, 99 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये और 319 रुपये वाले टैरिफ वाउचर के अलावा बीएसएनएल के 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान वाउचर के साथ ऑफर किया जा रहा है।
बता दें की एक्सट्रा डेटा कंपनी के उन यूजर्स को मिलेगा जो मौजूदा वाउचर की वैलिडिटी खत्म होने से पहले दूसरा या तीसरा रीचार्ज कराते हैं। BSNL का ये प्रमोशनल ऑफर 19 नवंबर तक वैध रहेगा।
इस ऑफर की जानकारी भले ही चैन्नई डिविज़न द्वारा ट्वीट के जरिए दी गई है लेकिन ये ऑफर पैन-इंडिया आधार पर उपलब्ध है। इसका मतलब किसी भी बीएसएनएल सर्कल के यूजर मल्टी-रीचार्ज सुविधा का इस्तेमाल कर एक्सट्रा डेटा बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की डेटा बेनिफिट केवल 22 दिन के लिए ही वैध होगा।
याद करा दें की बीएसएनएल ने जुलाई में मल्टी-रीचार्ज सुविधा की शुरुआत की थी। आप सोच रहे होंगे की आखिर ये सुविधा है क्या तो बता दें की इस सुविधा के तहत यूजर अपने मौजूदा प्लान के समाप्त होने से पूर्व यानी एडवांस में अकाउंट रीचार्ज करा सकते हैं। केवल बीएसएनएल ही नहीं बल्कि Reliance Jio और Airtel भी अपने प्रीपेड यूजर्स को कई बार अपना अकाउंट रीचार्ज करने की सुविधा प्रदान करते हैं।
64MP कैमरा वाले 5 दमदार स्मार्टफोन्स जो होंगे आपके बजट में फिट! देखें पूरी लिस्ट
Realme Youth Days Sale शुरू, Realme 6 पर मिल रहा 1000 रुपये का डिस्काउंट, इतने में खरीदें