BSNL recharge : सरकारी टेलिकॉम भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दो नए स्पेशल टैरिफ प्लान (STV) को शामिल किया है, जिनकी कीमत 100 रुपये कम है। ये स्पेशल टैरिफ वाउचर्स 75 और 94 रुपये के हैं। इस प्लान की वैलिडिटी क्रमशः 60 और 90 दिनों की है।
इन दोनों रिचार्ज प्लान के तहत न सिर्फ यूजर्स को कुछ मुफ्त कॉल मिलेंगी, जबकि उनके खत्म होने के बाद यूजर्स को सिर्फ 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क अदा करना होगा। ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छे हैं, जो बहुत ही कम कॉल करते हैं, जो दो सिम चलाते हैं। इससे वह एक सिम पर अनलिमिटेड कॉलिंग का प्लान ले सकते हैं, जबकि बीएसएनएल के सिम पर 75 या 94 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं।
75 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर के फायदे
BSNL के 75 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर की वैधता 60 दिनों की है। इस स्पेशल टैरिफ वाउचर में यूजर्स को 2GB फ्री डाटा मिलता है। इस रिचार्ज प्लान के तहत किसी नेटवर्क पर 100 मिनट फ्री कॉलिंग मिलेगी, जिसके खत्म होने के बाद यूजर्स को 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क अदा करना होगा। यूजर्स को 60 दिन के लिए फ्री BSNL डिफॉल्ट ट्यून मिलेगी।
94 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ के फायदे
BSNL के 94 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर की वैलिडिटी 90 दिन की होगी। इस प्लान में यूजर्स को 90 दिन के लिए कुल 3GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए फ्री 100 मिनट मिलेंगे, जिसके खत्म होने के बाद यूजर्स को 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से अदा करने होंगे। साथ ही 60 दिन के लिए फ्री BSNL डिफॉल्ट ट्यून मिलेगी।
इसके अलावा BSNL ने 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर प्रमोशनल एक्स्ट्रा वैलिडिटी के ऑफर को बढ़ा दिया है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। BSNL के 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर यूजर्स को अब इस साल 28 सितंबर तक 180 दिन की वैलिडिटी मिलती रहेगी। बताते चलें कि ये प्लान 160 दिन की वैलिडिटी के साथ आया था।