BSNL New Prepaid Recharge Plan: बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी के इस प्लान में डेटा, एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे मिलते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने नए प्लान के साथ Airtel, Jio और Vodafone Idea जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे दी है। सस्ते रिचार्ज के साथ बीएसएनएल का इरादा ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने नेटवर्क पर स्विच करने के लिए लुभाना है।
BSNL ने अपने लेटेस्ट रिचार्ज प्लान की जानकारी आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट करके दी। नए बीएसएनएल प्लान की कीमत 347 रुपये है और इसमें ग्राहकों को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ग्राहक दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर भी फ्री कॉलिंग और नेशनल रोमिंग का फायदा उठा पाएंगे।
Vivo V50 की भारत में जोरदार एंट्री, 6000mAh बैटरी वाले सबसे स्लिम फोन में है 50MP कैमरा, जानें दाम
347 रुपये वाला BSNL प्लान
इस प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इसके अलावा 100 SMS भी हर दिन इस प्लान में फ्री मिलते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी 54 दिन है। रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को BiTV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिसके जरिए वे अपने मोबाइल में 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स का फायदा ले सकेंगे।
SPAM CALL रोकने के लिए TRAI की कोशिश
गौर करने वाली बात है कि हाल ही में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अनचाही स्पैम कॉल रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। ट्राई ने टेलिमार्केटिंग के लिए 10 अंकों वाले फोन नंबबर को बैन कर दिया है। इसके अलावा लगातार स्पैम कॉल करने पर कंपनियों पर 10 लाख रुपये तक का भारी जुर्माना लगाने का भी फैसला किया है। ट्राई ने एक नया ऐप Do-Not-Disturb (DND) भी पेश किया है ताकि यूजर्स स्पैम कॉल को पहले से बेहतर तरीके से मैनेज कर सकें। पूरी खबर यहां पढ़ें