भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने दिवाली महाधमाका ऑफर के तहत दो नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। ये दोनों प्लान क्रमश: 1,699 रुपये और 2,099 रुपये मूल्य के हैं। इनकी वैधता 365दिनों की है। बीएसएनएल का यह दिवाली महाधमाका ऑफर दिल्ली और मुंबई सहित सभी टेलिकॉम सर्किल में उपलब्ध है। इस दिवाली महाधमाका ऑफर के तहत दिए गए प्लान को शुरू करने के बाद उपभोक्ता लोकल, एसटीडी और रोमिंग में अनिमिटेड वॉयस कॉल कर सकते हैं। साथ ही उन्हें 100 मुफ्त एसएमएस प्रतिदिन भेजने की सुविधा मिलेगी। वे रिंग बैक टोन भी लगा सकते हैं। 1,699 रुपये के प्लान के तहत उपभोक्ता को 3जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इस हिसाब से देखें तो 365 दिन में उन्हें 1095 जीबी 4जी/3जी/2जी डेटा मिलेगा। वहीं, 2,099 रुपये वाले दिवाली महाधमाका प्लान के हत उन्हें 1460 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। इसमें कोई डेली लिमिट नहीं है। दोनों ऑफर के तहत बीएसएनएल 128केबीपीएस पोस्ट एफयूपी स्पीड मुहैया करवाएगी।

बीएसएनएल का 1,699 रुपये वाले दिवाली महाधमाका ऑफर की तुलना रिलायंस जियो दिवाली प्लान, जिसकी कीमत 1,699 है, से तुलना की जाएगी। इस प्लान के तहत जियो अपने ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा का लाभ 365 दिनों तक देगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा 100 मुफ्त एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे। यह अाॅफर 30 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा और यूजर्स जो इस पैक को सब्सक्राइब करेंगे वे 100 प्रतिशत कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। यह कैशबैक उनके माईजियो अकाउंट में क्रेडिट होगा। हालांकि, जियों ने अपने उपभोक्ताओं के लिए पोस्ट एफयूपी स्पीड 64केबीपीएस सेट कर रखा है।

बीएसएनएल का दिवाली महाधमाका ऑफर में एक एसटीवी 78 प्लान भी है, जिसे नवरात्रि के समय ही पेश किया गया था, लेकिन यह दिवाली में भी उपलब्ध रहेगा। बीएसएनएल उपभोक्ता दूसरे पैक के साथ भी इसका उपयोग कर सकते हैं। उपभोक्ताओं को फ्री वीडियो कॉलिंग रिसिव करने का लाभ मिलेगा ही, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा भी दिया जाएगा। इस 78 रुपये वाले प्लान की वैधता 10 दिन है। बता दें कि वोडाफोन ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया ऑफर लाया है। 597 रुपये के रीचार्ज पर ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस और 10जीबी का 4जी डेटा दिया जा रहा है। 10जीबी डेटा आपको पूरे प्लान की कुल वैलिडिटी पर ही मिलेगा ना कि प्रति दिन के हिसाब से। फीचर फोन ऑपरेटर्स के लिए प्लान की वैलिडिटी 168 दिनों की होगी। वहीं स्मार्टफोन यूजर्स के लिए वैलिडिटी सिर्फ 112 दिनों की होगी।