सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने दशहरा और मुर्हरम के मौके पर प्रीपेड ग्राहकों के लिये एक खास पेशकश की है। इसके तहत प्रीपेड ग्राहकों के लिये विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) पेश किया गया है जिसपर उन्हें दोगुना डाटा मिलेगा। भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने एक बयान में कहा, ‘‘त्यौहारों के दौरान देश भर में चार नया डाटा एसटीवी पेश किया गया है। इसकी वैधता 365 दिन है जिसमें 10 से 31 अक्तूबर 2016 तक दोहरा डाटा मिलेगा।’’ इस पेशकश के तहत 1,498 रच्च्पये में नौ जीबी डाटा के बदले 18 जीबी डाटा मिलेगा। 2799 रच्च्पये में 18 जीबी के बजाए 36 जीबी और, 3,998 रच्च्पये में 30 जीबी के बदले 60 जीबी और 4,498 रच्च्पये में 40 जीबी के बजाए 80 जीबी डाटा मिलेगा। बीएसएनएल के निदेशक आर के मित्तल ने कहा, ‘‘कंपनी अपने ग्राहकों भरोसेमंद और सस्ती सेवाएं देने के लिये प्रतिबद्ध है।’’

सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के कई प्लान निकाले हैं। सितंबर में कंपनी ने 249 रुपए वाला अनलिमिटेड ब्राडबैंड प्लान लाकर काफी सुर्खियां बटौरी थीं। छह माह ही वैधता वाले इस प्लान को लेकर काफी ग्राहक उत्साहित थे। कंपनी एक और नया प्लान लेकर आई है, जिसमें मात्र 16 रुपए में ग्राहक एक महीने तक इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। इस स्पेशल टैरिफ प्लान के तहत ग्राहकों को 30 दिन के लिए 60 एमबी डेटा दिया जाएगा।

पाकिस्‍तानी कलाकारों को बैन करने पर क्‍या बोले अमिताभ, देखिए: