भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने बंपर ऑफर की वैलिडिटी ढाई महीने बढ़ा दी है। इस ऑफर को इसी साल सितंबर महीने में शुरू किया गया था। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, अब इस ऑफर की वैलिडिटी बढ़कर 31 जनवरी 2019 तक हो गई है। पहले माना जा रहा था कि यह बंपर ऑफर 14 नवंबर तक ही वैध है। इसके साथ ही बीएसएनएल प्रतिदिन 2.1 जीबी एक्ट्रा डेटा यूजर्स को देगी। पहले 2.2 जीबी डेटा दिया जा रहा था। इसका मतलब, बीएसएनएल प्रीपेड ग्राहकों को इस ऑफर के तहत अपने बेसिक प्लान के अतिरिक्त 2.2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लान का मूल लाभ 2.21 जीबी बताया गया था, न कि 2.1 जीबी। ऐसे में यूजर्स यदि 1 जीबी डेटा प्रतिदिन वाले प्लान का रिचार्ज करते हैं तो बीएसएनएल के बंपर ऑफर के साथ वे प्रतिदिन 3.21 जीबी डेटा का उपयोग कर पाएंगे।

बीएसएनएल ने दो नए वार्षिक प्लान भी पेश किए हैं। इसमें से एक 1699 रुपये और दूसरा 2099 रुपये का। ये दोनों प्लान भी इस बंपर ऑफर के तहत वैध हैं। साथ ही बंपर ऑफर का इस्तेमाल 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज के साथ किया जा सकता है। 187 रुपये, 333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर पर भी बंपर ऑफर का लाभ मिलता है।

बीएसएनएल के स्पेशल टैरिफ वाउचर 1699 रुपये की वैलिडिटी 365 दिनों की है और इसके तहत प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दिए जाते हैं। वहीं, 2099 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर की वैलिडिटी भी 365 दिनों की है, लेकिन इसके तहत 4 जीबी डेटा प्रतिदिन दिए जाते हैं। 1699 रुपये का वाउचर बीएसएनएल के बंपर ऑफर के साथ जुड़ने के बाद यूजर्स को प्रतिदिन 4.21 जीबी डेटा मिलता है। वहीं, 2099 रुपये के वाउचर पर 6.21 जीबी डेटा मिलता है। दोनों रिचार्ज पर 2.21 जीबी एक्ट्रा डेटा लाभ मिलता है।