BSNL TV on mobile free: देश की सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने लाखों भारतीयों के लिए कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट की परिभाषा बदलने के इरादे से आज तीन नई सर्विसेज लॉन्च कर दीं। खासतौर पर बीएसएनएल ग्राहकों के लिए लॉन्च की गईं इन सर्विसेज को पुडुचेरी में उपलब्ध कराया गया है। इन सर्विसेज के साथ बीएसएनएल का मकसद डिजिटल एक्सपीरियंस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंचाना है।

Intranet TV (BiTV) Over Mobile

बीएसएनएल की Intranet TV (BiTV) अपनी तरह की पहली सर्विस है जिसमें 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल ऑफर किए जाते हैं। पुडुचेरी में मोबाइल यूजर्स को प्रीमियम चैनल फ्री ऑफर किए जा रहे हैं। OTTplay के साथ पार्टनरशिप में शुरु की गई यह अभी एक पायलट सर्विच है। BSNL की यह नई सर्विस ग्राहकों के लिए डेली लाइफ में कटिंग-एज एंटरटेनमेंट इंटिग्रेट करने की प्रतिबद्धता दिखाती है। यह नई सर्विस हाई-क्वॉलिटी एंटरटेनमेंट के साथ सभी बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स तक डिजिटल कॉन्टेन्ट को आसानी से एक्सेसिबल बनाता है।

सस्ते फोन की तलाश होगी खत्म! 15000 से कम में Realme, Poco, Redmi, Vivo के धमाकेदार डिवाइस

BiTV में क्या खास?

लाइव टीवी के अलावा BiTV में विभिन्न भाषाओं में बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए मूवी, वेब सीरीज और डॉक्युमेंट्री का मजा मिलता है। इसके अलावा, बीएसएनएल के सिक्यॉर मोबाइल इंट्रानेट के साथ BiTV शानदार वीडियो क्वॉलिटी के साथ बिना रुकावट स्ट्रीमिंग भी सुनिश्चित करती है।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी का इरादा पुडुचेरी के बाद BiTV को जनवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में रोलआउट करने का है। इसके बाद पूरे देश में इस सर्विस को उपलब्ध कराए जाने की योजना है।

Tech Tips: डिलीट हो गई WhatsApp Chat भी आ सकती है वापस, क्या आपको पता है ये ‘सीक्रेट’ तरीका?

मन्नादिपट्टु गांव में शुरु हुई BSNL की नेशनल वाई-फाई रोमिंग की सुविधा

बीएसएनएल ने अक्टूबर 2024 में देशभर में इनोवेटिव बीएसएनएल वाई-फाई रोमिंग सुविधा पेश की थी। मन्नादिपट्टु अब देश का दूसरा ऐसा गांव बन गया है जो पूरी तरह से वाई-फाई इनेबल्ड है। बीएसएनएल ने अब अपनी नेशनल वाई-फाई रोमिंग सुविधा को ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध करवाना शुरु कर दिया है। इस इनोवेटिव सर्विस से BSNL और नॉन-BSNL ग्राहक वाई-फाई हॉटस्पॉट के नेटवर्क के जरिए कनेक्ट होते हैं। बीएसएनएल और दोनों नॉन-बीएसएनएल ग्राहक बिना रुकावट इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को अपनी सहमति देनी होगी।

कैसे काम करती है वाई-फाई रोमिंग की सुविधा:
BSNL FTTH ग्राहक किसी भी बीएसएनएल वाई-फाई हॉटस्पॉट से अपना होम इंटरनेट कनेक्ट कर सकते हैं। या फिर होम डेटा अकाउंट चार्ज होने पर देशभर के किसी भी BSNL FTTH कनेक्शन को एक्सेस कर सकते हैं। इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को वन-टाइम सहमति देनी होगी ताकि पब्लिक स्पॉट पर वाई-फाई और दूसरे BSNL FTTH होम का इस्तेमाल किया जा सके।

BSNL FTTH ग्राहकों के अलावा कंपनी इस हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्टिविटी को बीएसएनएल मोबाइल ग्राहकों के लिए भी लाने पर काम कर रही है। अब सभी बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स भी अपने मोबाइल प्लान के जरिए ही बीएसएनएल वाई-फाई हॉटस्पॉट कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करना आसान है।

हाई-स्पीड डाउनलोड के लिए अपने मोबाइल डेटा यूजेज़ को BSNL FTTH नेटवर्क पर एक्सटेंड करें। इसके अलावा, BSNL यूजर्र्स किसी भी FTTH Home पर ऑटोमैटिकली लॉगइन कर सकते हैं और आप इसके बाद हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर पाएंगे।

नॉन-बीएसएनएल यूजर्स भी UPI के जरिए बीएसएनएल के हाई-स्पीड वाई-फाई हॉटस्पॉट और बीएसएनएल FTTG पॉइन्ट/FTTH Home कनेक्शन को एक्सेस कर पाएंगे।

पुडुचेरी में IFTV लॉन्च

बीएसएनएल की Intranet Fibre-based TV (IFTV) सर्विस को सबसे पहले अक्टूबर 2024 में देशभर में लॉन्च किया गया था। अब यह पुडुचेरी में सभी FTTH ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल ऑफर करने वाली यह सर्विस पूरी तरह से फ्री है। सभी BSNL FTTH ग्राहक इस सर्विस का फायदा एकदम मुफ्त उठा पाएंगे। इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए ग्राहकों को अपनी सहमति देनी होगी।

IFTV के खास फीचर्स की बात करें तो ग्राहक बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए प्रीमियम एंटरटेनमेंट का फायदा उठा सकते हैं। BSNL के मजबूत और बड़े FTTH नेटवर्क के साथ ग्राहकों को स्मूथ और हाई-डेफिनिशन स्ट्रीमिंग मिलेगी। ऑप्ट-इन प्रोसेस के साथ यूजर्स IFTV को कंट्रोल कर सकते हैं।