BSNL Free Data Offer: सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने लॉयल ग्राहकों को बनाए रखने और नए यूजर्स को लुभाने के लिए प्रमोशनल ऑफर पेश किया है। बीएसएनएल ने अपने चुनिंदा प्रीपेड प्लान में अतिरिक्त वैलिडिटी और डेटा ऑफर कर रही है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में बीएसएनएल के यूजर बेस में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। और जुलाई 2024 में निजी टेलिकॉम कंपनियों- जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा टैरिफ महंगे किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स ने BSNL पर स्विच किया है।
BSNL ने नए साल के मौके पर एक स्पेशल ऑफर पेश किया है। 2,399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब टेलिकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को अतिरिक्त वैलिडिटी दे रही है। आमतौर पर इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन होती है। लेकिन, 16 जनवरी तक इस प्लान को रिचार्ज कराने पर BSNL ग्राहकों को 425 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसका मतलब है कि बीएसएनएल 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी इस प्लान में ऑफर कर रही है।
जियो और एयरटेल ने महंगे किए रिचार्ज, जानें अब कौन दे रहा ज्यादा फायदा, चेक करें सारे नए प्लान
2,399 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान
प्रमोशनल स्कीम के तहत, 2,399 रुपये वाला प्लान लेने पर 2 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS भी हर दिन बिना अतिरिक्त चार्ज ऑफर किए जा रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि प्लान की अतिरिक्त वैलिडिटी बढ़ने से ग्राहक अब 730 जीबी की जगह कुल 850 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी रिचार्ज प्लान में कुल 120 जीबी ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा है।
1 साल तक नो रिचार्ज! जियो-एयरटेल-Vi के सबसे सस्ते प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत बंपर फायदे
BSNL का इरादा अपने लॉन्ग-टर्म प्लान में ज्यादा फायदे देकर ग्राहकों को बनाए रखने के साथ-साथ नए यूजर्स को लुभाना है ताकि कंपनी के यूजर बेस में इजाफा हो सके। गौर करने वाली बात है कि जुलाई और अक्टूबर 2024 के बीच बीएसएनएल के यूजर बेस में काफी बढ़ोत्तरी हुई और लाखों लोगों ने अपने नंबर सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क पर पोर्ट किए। अब कंपनी अपने लॉयल ग्राहकों को यह तोहफा दे रही है।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बीएसएनएल ने इस तरह का प्रमोशनल ऑफर पेश किया हो। कंपनी ने हाल ही में नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस को अपने
fiber-to-the-home (FTTH) सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया था। इस सर्विस के जरिए देशभर में यूजर्स बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए BSNL वाई-फाई हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा बीएसएनएल ने एक नई फाइबर-बेस्ड Live TV स्ट्रीमिंग सर्विस IFT TV भी हाल ही में लॉन्च की है। इस सर्विस में 500 से ज्यादा चैनल और डेटा ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है ताकि यूजर्स बिना रुकावट अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठा सकें।