BSNL Free Data Offer: सरकारी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर बीएसएनएल (BSNL) ने देशभर में 4G नेटवर्क रोलआउट करने का ऐलान कर दिया है। BSNL के चुनिंदा सर्किल में ग्राहकों को फ्री 4G सिम अपग्रेड ऑफर दिया जा रहा है। यानी अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और हाई-स्पीड 4जी नेटवर्क का मजा लेना चाहते हैं तो आप अपने मौजूदा सिम कार्ड को 4G सिम पर अपग्रेड कर सकते हैं।

BSNL आंध्र प्रदेश ने X (Twitter) पर एक पोस्ट करके यह जानकारी दी है। पोस्ट के मुताबिक, जो यूजर्स 2G/3G सिम से 4G सिम कार्ड पर अपग्रेड करेंगे, उन्हें तीन महीने की वैलिडिटी के साथ मुफ्त 4 जीबी 4जी डेटा मिलेगा।

अपने बीएसएनएल सिम कार्ड की पहचान ऐसे करें (How to identify your BSNL SIM type?)

बता दें कि सभी BSNL 4G SIM Cards पर ‘BSNL 4G’ लिखा हुआ है। यानी आप आसानी से 2G/3G और 4G सिम कार्ड के बीच फर्क पता कर सकते हैं। BSNL 4G सिम कार्ड अब नए रेड कलर में भी आता है। ये सिम कार्ड नैनो-सिम साइज़ में आते हैं और इन्हें माइक्रो या रेगुलर साइज़ वाले सिमकार्ड में कनवर्ट करने के लिए एडेप्टर भी मिलते है। आप अपने सिम टाइप को इंस्टेंट चेक करने के लिए SIM लिखकर 54040 पर भी एसएमएस कर सकते हैं।

BSNL 2G/3G SIM से 4G पर कैसे करें अपग्रेड

बीएसएनएल चुनिंदा लोकेशन जैसे कस्टमर सर्विस सेंटर, फ्रेंचाइजी ऑफिस, रिटेल स्टोर और DSA पर फ्री 4जी सिम कार्ड अपग्रेड की सुविधा दे रही है। गौर करने वाली बात है कि 4G सिम कार्ड फ्री है। अपग्रेड करने के बाद आप उन इलाकों में 4जी इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे जहां बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क उपलब्ध है।

सिम अपग्रेड करने के लिए आपको डिजिटल KYC करानी होगी जिसमें आधार (Aadhaar) की जरूरत होती है। Indai Mobile Congress में बीएसएनएल ने ऐलान किया था कि जून 2024 तक 4जी रोलआउट पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी द्वारा इसके बाद 5G Network पर काम शुरू करने की उम्मीद है। इ