भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग ऑफर लॉन्च किया है। कंपनी के इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को 97 रुपए प्रति महीने चुकाने होंगे, जिसमें वे अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग का लाभ ले सकेंगे। लेकिन यह प्लान सिर्फ उन्हीं के लिए है, जिनके पास माइक्रोमैक्स का 4जी वोल्ट वाला भारत फोन है। फोन की कीमत 2200 रुपए है, जिस पर 3जी कनेक्शन भी काम करता है। प्लान के लॉन्च पर टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, “मुझे खुशी है कि बीएसएनएल दो स्कीमें लेकर आया है। यह न केवल कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाएगा, बल्कि अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम में विस्तार देने वाला एक कदम होगा।

वहीं, डाटा और कॉलिंग प्लान को लेकर माइक्रोमैक्स के साथ हुए इस समझौते पर बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंधकीय निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया, “हमें गर्व है कि हम धनतेरस के मौके पर माइक्रोमैक्स के साझेदार बने, जो कि देश की बड़ी कंपनी है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में उन लोगों को सस्ती कीमतों पर इंटरनेट से जोड़ेगा, जो अभी तक इससे दूर थे। उनके मुताबिक, कंपनी अगले साल जनवरी में अपनी 4जी सेवाएं भी शुरू करेगी, जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं।
उधर, माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा कि बीएसएनएल कंपनी इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ रोमिंग पर मुफ्त में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स की सेवा भी मुहैया कराएगी।