BSNL Removes Affordable Broadband Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने तीन ब्रॉडबैंड प्लान बंद कर दिए हैं। बीएसएनएल के 3 किफायती प्लान अब ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में उपलब्ध नहीं हैं। इन प्लान की कीमत 275 रुपये और 775 रुपये है। बता दें कि कंपनी के दो प्लान की कीमत 275 रुपये थी।

TelecomTalk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल भारत फाइबर (BSNL Bharat Fibre) के ये प्लान अब रिचार्ज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। 1 जनवरी, 2023 से इन प्लान को बंद कर दिया गया है। साइट के मुताबिक, ये तीनों प्लान एक समान वैलिडिटी पीरियड और किफायती सुविधाओं के साथ ऑफर किए जा रहे थे।

बता दें कि इन तीनों बीएसएनएल प्लान (BSNL Plans) को Independence Day 2022 ऑफर के तहत लॉन्च किया गया था। यानी ये प्लान प्रमोशनल ऑफर के तहत लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए ही उपलब्ध थे। हालांकि, BSNL ने इस प्लान को बंद करने से पहले किसी तरह की सूचना नहीं दी थी।

275 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान (BSNL Rs 275 plans)

275 रुपये के दाम में BSNL के पास दो प्लान हैं। इन दोनों प्लान में 3.3 टीबी डेटा हर महीने ऑफर किया जा रहा था। प्लान में 60Mbps की स्पीड से डाउनलोड और अपलोड स्पीड ऑफर की जाती है। इन दोनों ही प्लान में कोई OTT बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, कोई OTT सब्सक्रिप्शन ना मिलने के बावजूद अपने किफायती दाम और स्पीड के चलते ये प्लान खासे पॉप्युलर थे।

775 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान (BSNL Rs 775 plan)

बीएसएनएल के 775 रुपये वाले प्लान को भी बंद कर दिया गया है और यह रिचार्ज के लिए उपलब्ध नहीं है। इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से 3300GB (3.3TB) डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा, इस प्लान में OTT बेनिफिट और 75 दिन की वैलिडिटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

BSNL के ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो सरकारी कंपनी 1 महीने, 6 महीने, 12 महीने और 24 महीने की वैलिडिटी ऑफर करती है। एंट्री-लेवल प्लान की बात करें तो कंपनी के Fibre entry प्लान की कीमत 329 रुपये है। इस प्लान में 20Mbps की स्पीड से 1000GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके साथ ही लोकल और एसटीडी नंबर पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है।

अगले प्लान की बात करें तो Home_WiFi का दाम 399 रुपये है। इस प्लान में 30Mbps की स्पीड से 1000GB डेटा ऑफर किया जाता है। 449 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान में 30Mbps की स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जाता है। इस प्लान में 3300GB डेटा मिलता है। इसके अलावा 449 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 6 महीना है। 6 महीने के बाद इस प्लान की कीमत 499 रुपये हो जाती है। हालांकि, प्लान में 3300GB डेटा ही मिलता है लेकिन स्पीड बढ़कर 40Mbps हो जाती है।