भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी। इस क्रिसमस-थीम वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान से जुड़ी जानकारी भी टेलिकॉम ऑपरेटर ने शेयर की। Christmas Bonanza के नाम से लॉन्च हुए इस लिमिटेड-टाइम रिचार्ज प्लान में 2GB 4G डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल समेत अन्य फायदे भी ऑफर किए जाते हैं।
बीएसएनएल क्रिसमस बोनान्ज़ा प्लान (BSNL Christmas Bonanza Plan)
बीएसएनएल क्रिसमस बोनान्ज़ा प्लान की कीमत 1 रुपये है और यह 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस अवधि के दौरान सब्सक्राइबर्स को 2GB 4G डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100SMS हर दिन जैसी सुविधाएं भी ऑफर की जाती हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) के तहत इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है।
सरकारी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के मुताबिक, कंपनी क्रिसमस बोनान्ज़ा प्लान लेने वाले नए ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ्री 4G सिम कार्ड भी ऑफर करेगी।
गौर करने वाली बात है कि इस लिमिटेड टाइम ऑफर को खासतौर पर क्रिसमस के मौके पर पेश किया गया है। BSNL Christmas Bonanza प्लान को 31 दिसंबर तक 30 दिनों की अवधि के लिए इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक बीएसएनएल कॉमन सर्विसेज सेंटर या रिटेलर के पास जा सकते हैं।
बीएसएनएल कॉमन सर्विसेट सेंटर कंपनी के एक्सेस पॉइन्ट्स हैं जहां कंपनी सिम कार्ड जारी करने, बिल पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज समेत अन्य काम ऑफर करती है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि नए ऑफर को बीएसएनएल की डोरस्टेप सिम कार्ड डिलीवरी सर्विज के जरिए ऑफर किया जाएगा या नहीं।
251 रुपये वाला बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज प्लान
क्रिसमस बोनान्ज़ा प्लान के साथ-साथ टेलिकॉम ऑपरेटर ने 251 रुपये वाले एक नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान का भी ऐलान किया है। TelecomTalk की एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। यह 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्लान में कुल 100GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा हर दिन 100SMS भी ऑफर किए जाते हैं।
इसके अलावा, बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान में 30 दिनों के लिए BiTV, TSP का OTT सर्विस ऑफर किया जाता है। इसमें 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, मूवी और शो ऑफर किए जाते हैं।
