BSNL Free Data Offer: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया ऑफर लॉन्च किया है। 599 रुपये के किफायती रिचार्ज प्लान में सरकारी टेलिकॉम कंपनी कई नए फायदे दे रही है। नए लेटेस्ट प्रमोशनल ऑफर के साथ कंपनी का इरादा ज्यादा डेटा और बेनिफिट देने का है।
ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बीएसएनएल ने ऐलान किया है कि 599 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 3GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस ऑफर की वैलिडिटी 84 दिन है। प्लान में कंपनी पहले ही ग्राहकों को 3GB डेली डेटा ऑफर कर रही है। BSNL यूजर्स इस प्लान में 100 फ्री SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का फायदा ले सकते हैं। प्लान में मिलने वाले 3 जीबी अतिरिक्त डेटा के साथ यूजर्स बिना टेंशन ब्राउजिंग स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन एक्टिविटी कर सकते हैं।
बीएसएनएल के इस नए प्लान का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को BSNL Self-Care App के जरिए रिचार्ज करना होगा। जिसके जरिए यूजर्स आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। इस ऐप में अतिरिक्त सर्विसेज जैसे Zing (म्यूजिक स्ट्रीमिंग), PRBT (Personalised Ring Back Tone), Astrotell (एस्ट्रोलॉजी सर्विसेज) और GameOnService का फायदा ले सकते हैं।
797 रुपये वाला BSNL रिचार्ज प्लान
599 रुपये के रिचार्ज ऑफर के अलावा कंपनी ने किफायती 797 रुपये वाला रिचार्ज भी पेश किया है। इस रिचार्ज पैक में 300 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
BSNL के इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को पहले 60 दिनों के लिए 2 जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 फ्री एसएमएस ऑफर किए जाते हैं। 60 दिनों की अवधि के बाद यूजर्स को आउटगोइंग कॉल्स चालू रखने के लिए अपने अकाउंट को टॉप-अप करना होगा। शुरुआत में मिलने वाले फायदों के बाद अतिरिक्त चार्ज देने के बावजूद 797 रुपये वाला प्लान लॉन्ग-टर्म BSNL यूजर्स के लिए काफी काम का है।
इसके अलावा बीएसएनएल ने हाल ही में अपने Fibre-to-the-Home (FTTH) ग्राहकों के लिए देश की पहली फाइबर-बेस्ड इंट्रानेट टीवी सर्विस IFTV लॉन्च की है। बीएसएनएल का IFTV जियोटीवी प्लस (JioTV Plus) जैसी टीवी सर्विसेज से अलग है क्योंकि यह आपके इंटरनेट प्लान से डेटा यूज नहीं करता। इसका मतलब है कि अगर आपका इंटरनेट प्लान रुक भी जाता है तो भी आपका टीवी बिना रुकावट चलता रहेगा। फिलहाल यह सिर्फ ऐंड्रॉयड टीवी के लिए ही काम करता है।