रिलायंस जियो के सस्ते इंटरनेट पैक्स को टक्कर देने के लिए सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 9 सितंबर को नया ब्रॉडबैंड प्लान शुरू किया है। BSNL ने इस
अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान का नाम Experience Unlimited BB 249 है। इस प्लान के तहत कंपनी 249 रुपए में एक महीने के लिए 300 जीबी तक की डाउनलोडिंग
दे रही है। इस तरह नए प्लान में ग्राहकों को मात्र 83 रुपए में 1 जीबी का इंटरनेट देने का दावा किया गया है।

प्लान के तहत ग्राहकों को शुरुआती 1 जीबी के लिए 2 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 1 जीबी के बाद बाकी पूरे डाटा के लिए स्पीड 1 एमबीपीएस की हो जाएगी। ग्राहक
एक महीने में 300 जीबी तक डेटा डाउनलोड कर सकेंगे। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा भी दी गई है। मुफ्त कॉलिंग सिर्फ रविवार को पूरे दिन
किसी भी नेटवर्क पर होगी। बाकी दिन नाइट फ्री कॉलिंग (रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक) होगी।

अधिकतर यूजर्स इस इंटरनेट के सस्ते दाम सुनकर इस ब्रॉडबैंड प्लान को लेने की सोच रहे होंगे। वहीं कई लोगों ने तो इसे खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी होगी। जो
यूजर्स बीएसएनएल का यह नया कनेक्शन लेने जा रहे हैं उन्हें हम इसके लिए खर्च होने वाली असल रकम के बारे में बताएंगे। यह प्लान भले ही 249 रुपए का हो, मगर
इसके लिए आपको करीब 3000 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। जानिए कैसे-

249 रुपए वाला प्लान इस तरह पड़ सकता है महंगा-

जनसत्ता.कॉम ने इस प्लान के बारे में जानकारी को लेकर बीएसएनएल के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात की। इस दौरान हमें इस प्लान पर आने वाले पूरे खर्च का ब्यौरा मिला है। दरअसल इस प्लान को लेने के लिए आपके पास लैंडलाइन कनेक्शन होना जरूरी है। बीएसएनएल ने बताया कि नए लैंडलाइन कनेक्शन का इस्टॉलेशन चार्ज 600 रुपए है। वहीं अगर आप कॉलर आईडी की सुविधा भी लेते हैं तो उसके लिए भी 600 रुपए चार्ज आएगा।

Read Also: BSNL लाया 83 पैसे में 1 जीबी इंटरनेट, इन तीन तरीकों से पाएं यह सुविधा

इसके साथ ही ग्राहक को 500 रुपए सिक्योरिटी के जमा करने होंगे, हालांकि यह रिफंडेबल होगी। वहीं लैंडलाइन फोन का चार्ज 49 रुपए होगा, जिसमें ग्राहक को BSNL-BSNL पर 1 रुपए/मिनट और BSNL-Others पर 1.2रुपए/मिनट चार्ज लिया जाएगा। इसके अलावा इंटरनेट के लिए मॉडम चाहिए, जो में 900 से 1000 रुपए तक का पड़ेगा। इस तरह जो ग्राहक बीएसएनएल का नया कनेक्शन लेने जा रहे थे उन्हें कुल 2998 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

यह रहा पूरा ब्यौरा-
249 रुपए – प्लान की कीमत
600 रुपए – लैंडलाइन इंस्टॉलेशन चार्ज
600 रुपए – कॉलर आईडी
500 रुपए – सिक्योरिटी (रिफंडेबल)
49 रुपए – लैंडलाइन कॉल्स टैरिफ
1000 रुपए (करीब) – मॉडम डिवाइस
———————————–
2998 रुपए – कुल
———————————-