रिलायंस जियो की कर्मिशियल सर्विस लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने जियो को टक्कर देने की ठान ली थी। रिलायंस जियो के 50 रुपए में 1 जीबी ऑफर के बदले बीएसएनएल ने 249 रुपए में 300 जीबी का प्लान पेश किया था। हालांकि इस प्लान में लिमिटेड डेटा ही इस्तेमाल कर सकते थे। इसलिए बीएसएनएल ने एक और ब्रॉडबैंड प्लान BBG 1199 लॉन्च किया था। वहीं खबर है कि जल्द ही रिलायंस जियो भी GigaFiber ब्रॉडबैंड प्लान ला सकती है। दोनों कंपनियों के ऑफर को देखते हुए यह तय कर पाना काफी मुश्किल हो सकता है कि किस प्लान को खरीदा जाए। यहां हम आपको दोनों प्लान की तुलना करके बताएंगे कि आपको लिए कौन सा बेहतर रहेगा।
BBG कॉम्बो प्लान :
1199 रुपए के इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। प्लान में 24 घंटे इंटरनेट की स्पीड 2 एमबीपीएस की ही रहेगी। साथ ही ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर जितनी चाहें लोकल/एसटीडी कॉल कर सकेंगे। हालांकि यह प्लान सिर्फ लैंडलाइन यूजर्स के लिए है। 1199 रुपए एक महीने के लिए चार्ज किए जाएंगे, जिसमें अलग से कोई भी इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लगेगा।
जियो GigaFiber ब्रॉडबैंड प्लान :
इसके तहत उपभोक्ताओं के घर तक ऑप्टिकल फाइबर से इंटरनेट सेवा पहुंचाई जाएगी। कंपनी के मुताबिक एफटीटीएच नेटवर्क से उपभोक्ताओं को 1 गीगाबाइट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) तक की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध हो सकेगी। खबरें हैं कि जियो की मोबाइल सर्विस की तरह शुरुआत में इसमें भी 90 दिन की मुफ्त सर्विस वाला वेल्कम ऑफर शुरू किया जाएगा। यानी लॉन्चिंग के बाद 90 दिन तक मुफ्त इंटरनेट।

Read Also: 11 रुपए में 4G डेटा: रिलायंस Jio से भी सस्ता है इस कंपनी का यह प्लान
स्पीड :
जहां बीएसएनएल के BBG 1199 प्लान में ग्राहकों को 2 एमबीपीएस की स्पीड दी जाएगी, वहीं जल्द लॉन्च होने वाले रिलायंस जियो गीगाफाइबर में 50 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस की स्पीड मिल सकती है। इस स्पीड का मतलब ये है कि उपभोक्ता 1 जीबी का कोई वीडियो करीब 1-2 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे।

टैरिफ प्लान :
बीएसएनएल अलग-अलग कीमतों के दो प्लान दे रही है। इसमें 1199 रुपए वाला अनलिमिटेड प्लान है, वहीं 249 रुपए की कीमत वाला प्लान है जिसमें 300 जीबी डेटा दिया जाता है। वहीं रिलायंस जियो 1500 रुपए की शुरुआती कीमत से 5500 रुपए तक का प्लान ऑफर कर सकता है, जिसकी वैधता 30 दिन होगी।