5 सितंबर से मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो 4G का जियो वेल्कम ऑफर शुरू हो गया है, जो 31 दिसंबर 2016 तक मुफ्त में काम करेगा। इसके बाद ग्राहकों के लिए कई टैरिफ प्लान दिए गए हैं, जिनकी शुरुआत 149 रुपए से होती है। कंपनी ने 50 रुपए में 1 जीबी डेटा देने की घोषणा भी की है। जियो के इस प्लान को टक्कर देने के लिए सभी कंपनियां अलग-अलग लुभावने प्लान लेकर आ रही है। ऐसे में सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी ग्राहकों के लिए धमाकेदार इंटरनेट प्लान का एलान किया। BSNL ने 249 रुपए माह में हाई स्पीड अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड के साथ मुफ्त कॉलिंग देने की घोषणा की है। यहां हम दोनों कंपनियों के प्लान्स की तुलना करेंगे, जिसके बाद आप फैसला कर सकेंगे कि कौन सा प्लान आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा।

बीएसएनएल का प्लान-

BSNL के इस प्रमोश्नल अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान का नाम Experience Unlimited BB 249 है।
यूजर्स अनलिमिटेड डेटा ऐक्सेस कर सकेंगे। जिसमें एक जीबी की दर 75 पैसे होगी।
प्लान में मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है।
मात्र 49 रुपए प्रति माह के खर्च पर लैंडलाइन कनेक्शन मिल जाएगा।
प्लान 9 सितंबर से शुरू होगा और सिर्फ 6 महीनों के लिए रहेगा।
यह प्लान नए ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है।

जियो का डेटा प्लान-

19 रुपए में एक दिन के लिए 100 एमबी 4G डेटा- रात में अनलिमिटिड
129 रुपए में 7 दिन के लिए 750 एमबी 4G डेटा- रात में अनलिमिटिड
299 रुपए में 21 दिन के लिए 2 जीबी 4G डेटा- रात में अनलिमिटिड
149 रुपए में 28 दिन के लिए 300 एमबी 4G डेटा- रात में अनलिमिटिड
499 रुपए में 28 दिन के लिए 4 जीबी 4G डेटा- रात में अनलिमिटिड
999 रुपए में 28 दिन के लिए 10 जीबी 4G डेटा- रात में अनलिमिटिड
1499 रुपए में 28 दिन के लिए 20 जीबी 4G डेटा- रात में अनलिमिटिड
2499 रुपए में 28 दिन के लिए 35 जीबी 4G डेटा- रात में अनलिमिटिड

Read Also: नहीं मिल रही रिलायंस Jio 4G सिम? इस नंबर पर कॉल करते ही प्रोब्लम सॉल्व

बीएसएनएल प्लान में छुपी शर्तें-

ग्राहकों को शुरुआती 2 जीबी के लिए 2 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
1 जीबी के बाद बाकी पूरे डाटा के लिए यह स्पीड 1 एमबीपीएस की ही हो जाएगी।
छह माह बाद ग्राहकों के पास कम से कम 799 रुपए मासिक का अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान लेने का ही विकल्प होगा।
मुफ्त कॉलिंग की बात करें तो यह सिर्फ रविवार को पूरे दिन किसी भी नेटवर्क पर होगी। बाकी दिन नाइट फ्री कॉलिंग (रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक) होगी।
चूंकि यह ब्रॉडबैंड प्लान है इसलिए जियोफाई डिवाइस की तरह इसका उपयोग आप हर जगह नहीं कर पाएंगे।

Read Also:  Reliance Jio Launch: अबसे कोई भी खरीद पाएगा जियो सिम, जानिए पूरा प्रोसेस

जियो प्लान में छुपी शर्तें-

50 रुपए में एक जीबी डेटा का लाभ आप तभी ले सकेंगे, जब पहले आप 149 रुपए से शुरू होने वाले टैरिफ प्लान में से किसी एक का इस्तेमाल कर लें।
इसके अलावा 19, 129 और 299 रुपए वाले प्लान के लिए भी पहले आपको 149 रुपए से शुरू होने वाले टैरिफ प्लान यूज करना होगा।
रात में अनलिमिटेड 4जी इस्तेमाल करने का समय रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक है। यह सिर्फ तीन घंटे होते हैं जिसकी टाइमिंग भी बेहद अजीब है।

सम्पूर्ण रूप से देखा जाए तो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले रिलायंस ने काफी सस्ते प्लान ऑफर किये हैं। मगर फिर भी हम यही सलाह देंगे कि मार्केटिंग के दांव में फसने से पहले प्लान की अच्छे से जानकारी कर लें।

रिलायंस जियो से जुड़ी खबरों की लगातार अपडेट के लिए क्लिक करें।