BSNL Recharge Plans, BSNL Data Plans, BSNL Plans: बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड के इन लेटेस्ट प्लान्स को लंबी वैलिडिटी के साथ उतारा गया है। आइए अब आपको इन बीएसएनएल प्लान्स की कीमत, वैलिडिटी और बेनिफिट्स की विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
BSNL 693 Plan Details
693 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान के साथ यूजर को 300GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ उतारा गया है।
BSNL 1212 Plan Details
1212 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान के साथ यूजर को 500GB डेटा दिया जा रहा है। 693 रुपये वाले प्लान की तरह यह बीएसएनएल प्लान भी लंबी वैधता के साथ उतारा गया है, इस प्लान के साथ भी यूजर को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि दोनों ही BSNL Plans के साथ यूजर को वॉयस कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी, यह केवल डेटा पैक हैं। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, ये दोनों डेटा पैक अभी फिलहाल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
BSNL 551 Plan Details: बीएसएनएल ने कुछ समय पहले अपने 551 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया है। इस प्लान के साथ यूजर को हर रोज 5GB डेटा मुहैया कराया जाता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स क्या है और प्लान की वैलिडिटी के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
4000 रुपये तक महंगे हुए Realme के ये स्मार्टफोन्स, जानें नई कीमतें
Reliance Jio देगी 100 मिनट्स और एसएमएस बिल्कुल फ्री, इन यूजर्स को होगा फायदा