BSNL recharge plans: बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान उतारा है। अगर आप भी ऐसे प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं जिसमें हर दिन ज्यादा डेटा मिले तो बीएसएनएल का नया प्लान आपके लिए खास हो सकता है। बीएसएनएल के इस नए प्लान की कीमत 551 रुपये है और इसके साथ प्रतिदिन डेटा दिया जा रहा है। बीएसएनएल के नए प्लान की कीमत, बेनिफिट्स और वैलिडिटी क्या है, आइए अब आपको इस बात की विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
BSNL 551 Plan Details
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 551 रुपये वाले नए बीएसएनएल प्लान (BSNL Plan) की वैलिडिटी 90 दिनों की है। इस प्लान के साथ यूजर को हर रोज 5GB डेटा मुहैया कराया जाता है, इसका मतलब यह प्लान कुल 450GB 2जी/3जी डेटा के साथ आता है।
एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ केवल डेटा दिया जाता है, इसका मतलब प्लान के साथ यूजर को वॉयस कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है।
BSNL का यह प्लान कई सर्किल में उपलब्ध है, आप बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर जाकर अपने सर्किल के अनुसार, इस बात को चेक कर सकते हैं कि यह प्लान आपके सर्किल के लिए उपलब्ध है या नहीं।
याद करा दें कुछ समय पहले बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 318 रुपये (BSNL 318 Plan) वाला नए प्रीपेड को लॉन्च किया था। 318 रुपये वाले प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह भी डेटा प्लान है, इसका मतलब यह प्लान वॉयस कॉलिंग या फिर एसएमएस बेनिफिट्स के साथ नहीं आता है।
318 रुपये वाले नए बीएसएनएल प्लान के साथ हर दिन 2GB डेटा मुहैया कराया जाता है, इसका मतलब यह प्लान कुल 168GB डेटा के साथ आता है। डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद डेटा स्पीड घटकर 40kbps कर दी जाएगी। यह प्लान कौन-कौन से सर्किल में उपलब्ध है, इस बात की जानकारी के यहां क्लिक करें।
अब यूज करें WhatsApp Dark mode, आंखों को देगा राहत और बचाएगा बैटरी, ऐसे करें ऐनेबल
Realme के इस फोन को मिला WiFi कॉलिंग सपोर्ट, जानें अपडेट से जुड़ी जरूरी डिटेल्स