BSNL Recharge Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए हाल ही में एक 318 रुपये वाला नया प्रीपेड लॉन्च किया है। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि नया बीएसएनएल प्लान (BSNL Plan) कौन-कौन से टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है और इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स क्या हैं।
BSNL 318 Plan Details: टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, नया 318 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि यह डेटा प्लान है, इसका मतलब यह प्लान वॉयस कॉलिंग या फिर एसएमएस बेनिफिट्स के साथ नहीं आता है।
318 रुपये वाले नए बीएसएनएल प्लान के साथ हर दिन 2GB डेटा मुहैया कराया जाता है, इसका मतलब यह प्लान कुल 168GB डेटा के साथ आता है। डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद डेटा स्पीड घटकर 40kbps कर दी जाएगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नया 318 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान अभी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक सर्किल के लिए उपलब्ध है।
318 रुपये के अलावा बीएसएनएल के पास केवल डेटा वाले प्लान कुछ अन्य प्लान्स भी हैं जैसे कि BSNL 198 Plan, इस प्लान के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जाता है लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी 54 दिनों की है।
वहीं, BSNL 98 Plan के साथ भी यूजर को हर रोज 2GB डेटा और Eros Now का एक्सेस दिया जाता है, बता दें कि यह प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। BSNL 548 Plan इस डेटा पैक के साथ हर रोज 5GB डेटा दिया जाता है और इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है।
हाल ही में बीएसएनएल ने 998 रुपये वाला डेटा पैक लॉन्च किया था, इस प्लान के साथ 240 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 2GB डेटा मिलता है। कुछ समय पहले BSNL 999 Prepaid Plan में भी बदलाव किया गया था, यह प्लान अब ज्यादा वैलिडिटी के साथ आता है।
यह प्लान पहले 240 दिनों की वैधता के साथ आता था लेकिन अब इस प्लान के साथ यूजर को ज्यादा वैलिडिटी मिलती है। अगर आप भी इस प्लान से जुड़ी डिटेल्स जानना चाहते हैं तो हमारी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Redmi Note 7 Pro: 48MP कैमरे वाला यह फोन मिल रहा 249 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं बंपर छूट
Flipkart Mobile Bonanza Sale: Samsung Galaxy A50 समेत इन सैमसंग स्मार्टफोन्स पर मिल रही बंपर छूट