BSNL 251 Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 251 रुपये वाला Work from Home STV प्लान को लॉन्च किया था। Coronavirus या कह लीजिए COVID 19 की इस स्थिति में लोगों की डेटा खपत काफी बढ़ी जिसके चलते कई टेलीकॉम कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम कैटेगरी में कई डेटा प्लान्स को उतारा। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि BSNL Plan के साथ कंपनी अपने यूजर्स को क्या-क्या बेनिफिट्स ऑफर कर रही है।
BSNL Prepaid Plan: BSNL 251 Plan
251 रुपये वाले इस प्लान के साथ कुल 70 जीबी डेटा यूजर्स को दिया जा रहा है लेकिन यह प्लान केवल 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी के पास 151 रुपये वाला प्लान भी है जो 40 जीबी डेटा ऑफर करता है। आइए जानते हैं कि इस BSNL Recharge Plan की तुलना में Reliance Jio, Airtel और Vodafone के इसी कीमत में मिलने वाले प्लान्स क्या बेनिफिट्स ऑफर करते हैं।
Jio Prepaid Plans: Jio Data Plans
रिलायंस जियो के पास तीन वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं, 151 रुपये वाले प्लान के साथ 30 जीबी डेटा, 201 रुपये वाले प्लान के साथ 40 जीबी डेटा और 251 रुपये वाले प्लान के साथ 50 जीबी डेटा मिल रहा है।
वहीं, बीएसएनएल के 251 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 20 जीबी एक्सट्रा डेटा मिल रहा है, यह प्लान उन लोगों को पसंद आ सकता है जिनकी मोबाइल डेटा की खपत ज्यादा है। बता दें कि सभी जियो प्लान्स 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
ये भी पढ़ें- Flipkart Big Saving Days Sale: LG G8X और Poco X3 समेत इन स्मार्टफोन्स पर भारी छूट, होगी 44 हजार तक की बचत
Airtel Prepaid Plans: Airtel Data Plans
एयरटेल के पास 251 रुपये वाला 4जी डेटा प्लान मौजूद है जो यूजर्स को 50 जीबी डेटा ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी नहीं है यानी इस प्लान की वैधता आपके मौजूदा प्रीपेड प्लान जितनी होगी।
ये भी पढ़ें- आपके Gmail का इस्तेमाल किसी और ने तो नहीं किया? ऐसे करें चेक
Vi (Vodafone Idea) Prepaid Plans
वोडाफोन आइडिया के पास भी कई 4जी डेटा पैक्स मौजूद हैं, जियो की तरह इस प्लान में भी यूजर्स को 251 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ 50 जीबी डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है।