Boycott Chinese products, OnePlus 8 Pro, xiaomi laptops: भारत-चीन सीमा विवाद के बाद से चीनी समान के बहिष्कार की मांग देशभर में तेज़ी से उठ रही है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि फिलहाल चीनी स्मार्टफोन्स की डिमांड पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।
हाल ही में जैसे ही Amazon पर OnePlus ब्रांड के latest smartphone वनप्लस 8 प्रो (OnePlus 8 Pro) की सेल शुरू हुई, देखते ही देखते मिनटों में सारे हैंडसेट बिक गए। याद करा दें कि OnePlus 8 Pro के साथ अप्रैल में OnePlus 8 को भी भारतीय बाजार में उतारा गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण इन स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू नहीं की गई थी।
वनप्लस 8 की भारत में बिक्री 18 मई से तो वहीं वनप्लस 8 प्रो की बिक्री 15 जून से शुरू हुई। OnePlus ने कुछ समय पहले कहा था कि भारत में OnePlus 8 Series 5G की भारी मांग है और कंपनी डिवाइस की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर काम कर रही है।
OnePlus और Amazon ने फिलहाल इस संबंध में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है की 18 जून को आयोजित सेल में कितने हैंडसेट की बिक्री हुई। लेकिन इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारों का कहना है की भारत में वनप्लस एक पॉपुलर ब्रांड है और यही कारण है की मिनटों में सारे डिवाइस बिक गए।
ये तो बात हुई OnePlus Smartphones की। वहीं, दूसरी तरफ Xiaomi ने कुछ समय पहले भारत में अपने पहले लैपटॉप सीरीज़ (Mi Notebook 14 series) को लॉन्च किया था और 17 जून को शाओमी लैपटॉप (xiaomi laptops) की पहली सेल आयोजित हुई। कंपनी के एक करीबी सूत्र ने बताया की पहली सेल में ही ग्राहकों से बढ़िया रिस्पांस मिला और कुछ ही देर में मी डॉट कॉम पर लैपटॉप बिक गए।
‘सस्ते’ चीनी मोबाइल फोन्स का भारतीय जब करेंगे बहिष्कार, तब क्या बचेगा विकल्प? जानिए