Boult Audio ने भारत में कुछ हफ्तों पहले अपने नए बजट ईयरबड्स बोल्ड ऑडियो ओमेगा लॉन्च किए हैं। नए Boult Audio Omega TWS में बजट दाम में प्रीमियम फीचर्स मिलने का दावा कंपनी ने किया है। हमने भारतीय कंपनी के इन नए ईयरबड्स को कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आपको बताते हैं 2,499 रुपये में आने वाले इन ईयरबड्स की ऑडियो परफॉर्मेंस के बारे में सबकुछ। क्या है इसमें खास और क्या इन पर 2,499 रुपये खर्च करना जायज है? करते हैं नए ऑडियो ओमेगा TWS का रिव्यू…

Boult Audio Omega Features

बोल्ट ऑडियो ओमेगा में Active Noise Cancellation (ANC) फीचर दिया गया है। नए TWS ईयरबड्स को इसके अलावा इन ईयरबड्स में ट्रांसपेरेंसी मोड भी मिलता है।

कंपनी ने कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ कम करने के लिए ऑडियो ओमेगा में Zen Technology का इस्तेमाल किया है। ईयरबड्स में दी गई खास ENC चिप और चार माइक्रोफोन यूजर की आवाज को कैप्चर करते हैं और आसपास के शोर को फिल्टर कर दूर कर देते हैं। जिससे कॉल के दौरान काफी स्पष्ट और बिना शोर के आवाज मिलती है।

Boult Audio Omega Connectivity

करें कनेक्टिविटी की तो बोल्ड ऑडियो ओमेगा TWS में ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी दी गई है। इन TWS में Combat Mode प्रोफाइल के जरिए 45ms लैटेंसी ऑफर होती है। कंपनी के ऐप के जरिए भी यूजर कई सारे म्यूजिक मोड चुन सकते हैं। इनमें Hifi Mode, Bass Boost Mode (BoomX) और Rock Mode जैसे ऑप्शन उपलब्ध हैं। ईयरबड्स ऐंड्रॉयड व iOS दोनों डिवाइस के साथ काम करते हैं।

ईयरबड्स टच सेंसर के साथ आते हैं यानी आप बड्स पर टच करके ही म्यूजिक को पॉज व प्ले कर सकते हैं। कॉल का जवाब दे सकते हैं। इसके अलावा ईयरबड्स पर बने कंपनी के लोगो पर टच करके ही वर्चुअल असिस्टेंट को भी ऐक्टिव कर सकते हैं। ईयरबड्स गूगल असिस्टेंट और सीरीज वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं। टच करके ही Environmental Noise Cancellation (ENC) को भी ऐक्टिव किया जा सकता है।

इसके अलावा ईयरबड्स पर कुछ देर तक प्रेस करेंगे तो ये बड्स ऑन-ऑफ हो जाते हैं। यानी अगर बड्स ऑन हैं तो देर तक प्रेस करने पर ये ऑफ हो जाएंगे। और अगर ऑफ हैं तो देर तक प्रेस करने से ऑन हो जाएंगे।

Boult Audio Omega Desingn

बात करें डिजाइन की तो बोल्ड ऑडियो ओमेगा एक पतले स्टेम सेल जैसे केस में आते हैं। हमें रिव्यू के लिए ब्लैक कलर वेरियंट मिला, लेकिन बता दें कि जैसे ही आप केस को खोलेंगे तो आपको ग्रे कलर भी दिखेगा। इसका मतलब यह है कि ओमेगा ईयरबड्स ड्यूल-टोन कलर यानी ब्लैक और ग्रे में आते हैं। बड्स की बॉडी ग्रे और ब्लैक जबकि केस के ऊपर ब्लैक और अंदर ग्रे कलर दिखेगा।

केस के बाहर ग्रीन एलईडी इंडिकेटर हैं जिससे यूजर को चार्जिंग लेवल का पता चलता है। जैसे ही ये बड्स फोन से पेयर हेते हैं ब्लू रंग लाइट ब्लिंक करेगी। केस के पीछे की तरफ टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

Boult Audio Omega TWS Battery

बोल्ड ऑडियो ओमेगा का बैटरी बैकअप काफी बढ़िया है और हमें अपने एक्सपीरियंस के दौरान बैटरी लाइफ से कोई दिक्कत नहीं हुई। ANC फीचर टर्न ऑन होने के साथ बैटरी करीब 7 घंटे तक चल जाती है। वहीं ANC फीचर बंद रहने पर बैटरी करीब 9 घंटे तक चलती है, लेकिन वॉल्यूम 70 प्रतिशत हो तब ही। जबकि चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे का अतिरिक्त प्लेबैक और मिलता है। इसके अलावा, अगर ईयरबड्स की बैटरी एकदम डाउन हो गई है तो 10 मिनट की चार्जिंग में ही करीब डेढ़ घंटे का प्लेबैक टाइम मिल जाएगा।

Boult Audio Omega TWS Performance

बोल्ड ऑडियो ओमेगा TWS IPX5 वॉटर और स्वेट रेजिस्टेंस हैं। और हमने देखा कि जिम करते समय या वॉक करते वक्त भी म्यूजिक एक्सपीरियंस के दौरान कोई दिक्कत हमें नहीं हुई। सबसे अच्छी बात है कि लंबे समय तक कानों में लगाने के बावजूद हमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई।

बात करें साउंड क्वॉलिटी की तो बोल्ड ऑडियो ओमेगा ईयरबड्स के साथ पावरफुल साउंड मिलता है। TWS से मिलने वाला बढ़िया बेस म्यूजिक एक्सपीरियंट को बेहतरीन बनाता है। ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आने वाले इन ईयरबड्स में आसपास के शोर को कम किया जा सकता है। आउटडोर में इस फीचर के साथ कॉलिंग एक्सपीरियंस भी हमारा बढ़िया रहा।

अगर बात करें कॉलिंग एक्सपीरियंस की तो रिव्यू के दौरान हमें टेस्टिंग में कोई दिक्कत नहीं हुई। कॉल पर आवाज साफ मिलती है और हमारा अनुभव भी काफी अच्छा रहा। ANC फीचर के साथ आउटडोर में भी कॉलिंग एक्सपीरियंस बढ़िया रहता है। कुल मिलाकर कहें तो बोल्ट ऑडियो ओमेगा बढ़िया बेस के साथ शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस ऑफर करता है। अपने दाम के लिहाज से ये काफी शानदार फीचर्स के साथ आता है।

Boult Audio Omega TWS price in india

बोल्ट ऑडियो ओमेगा TWS दो कलर- ब्लैक और व्हाइट में आता है। हमने ब्लैक कलर को इस्तेमाल किया है। इन ईयरबड्स को बोल्ट की वेबसाइट के अलावा ऐमजॉन से 2,499 रुपये में लिया जा सकता है।