boAt ने Wave Pro 47 स्मार्ट वॉच लॉन्च की है ये स्मार्ट वॉच वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही Wave Pro 47 स्मार्ट वॉच में 24×7 हेल्थ मॉनिटर, कस्टमाइज्ड फिटनेस प्लान और लाइव क्रिकेट स्कोर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं। बूट की Wave Pro 47 स्मार्ट वॉच में 1.69 इंच की एचडी डिस्प्ले, स्क्योर डायल, 500+ निट ब्राइटनेस मिलेगी। इसके साथ ही स्मार्ट वॉच में क्लाउड आधारित वॉच फेस फीचर मिलेगा जो आपके डेली मूड के आधार पर डायल की डिस्प्ले देगा। आप boAt Crest ऐप डाउनलोड करके खुद का कस्टम वॉच फेस डिज़ाइन कर सकते हैं।

boAt Wave Pro 47 स्मार्टवॉच के फीचर – बूट की इस स्मार्ट वॉच में सेंसर दिया जाएगा जो आपको हार्ट रेट, टेम्परेचर और ब्लड में SpO2 को मॉनिटर कर सकेगा। इसके अलावा Wave Pro 47 स्मार्ट वॉच में डेली एक्टिविटी के लिए कई स्पोर्ट्स मोड़ दिए गए हैं जैसे वॉक, ट्रेडमिल, रनिंग, इंडोर साइकिलिंग, क्रिकेट, बॉक्सिंग, कराटे, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और फुटबॉल दिए हैं। इन एक्टिविटी मोड में आपकी कैलोरी बर्न की ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग हो जाती है।

boAt Wave Pro 47 में मिलेगा डिहाइड्रेशन अलर्ट – बूट की इस स्मार्ट वॉच में आपको डिहाइड्रेशन अलर्ट का फीचर भी मिलेगा जो रोजाना आपके शरीर को पानी की पड़ने वाली जरूरत का नोटिफिकेश भेजेगा। अगर आप दिन में कम पानी पीते हैं तो बूट Wave Pro 47 स्मार्टवॉच आपको अर्लट करेगी।

कॉल और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन – बूट Wave Pro 47 स्मार्ट वॉच में कॉल्स, टेक्स्ट मैसेज और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन का अलर्ट मिलेगा। इसके साथ ही आप स्मार्ट वॉच की मदद से म्यूजिक प्लेयर, स्मार्ट टीवी आ वॉल्यूम कम या ज्यादा भी कर सकते है। वहीं boAt Wave Pro 47 स्मार्ट वॉच में लाइव क्रिकेट स्कोर देखने का भी ऑप्शन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: गर्मी में खरीदने वाले हैं नया AC! स्प्लिट, विंडो और इन्वर्टर एसी में आपके लिए कौन सा है बेस्ट, जानिए सबकुछ

boAt Wave Pro 47 का प्राइस – बूट की इस स्मार्ट वॉच की इंट्रोडक्टरी कीमत 3,199 रुपये रखी है। इस स्मार्ट वॉच पर कंपनी की ओर से 1 साल की वारंटी भी मिल रही है। इसके साथ ही बूट Wave Pro 47 स्मार्ट वॉच में वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी मिलेगी। boAt Wave Pro 47 स्मार्ट वॉच एक्टिव ब्लैक, डीप ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध है जिसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।