BoAt ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया TWS एयरपोड्स को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम BoAt Airdopes 621 है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 150 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है। साथ ही इसमें एक पावर बैंक का फीचर दिया है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है और कंपनी ने अभी इसकी कीमत 2999 रुपये रखी है।

फास्ट पेयरिंग के लिए कंपनी ने इसमें IWP technology का इस्तेमाल किया है, जिससे लोगों का समय बचेगा। इसे अभी इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जिसके तहत अभी इसे अमेजन से 2999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें चार्जिंग स्टेट बताने के लिए एक छोटी सी स्क्रीन भी है। इन्हें भी पढ़ेंः वीवो एक्स 60 सीरीज के तीन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

केस में है पावर बैंक

केस में पावर बैंक है, जो इयरबड्स को चार्ज करने के काम आते हैं। साथ ही इस पावर बैंक को चार्ज करने के लिए टाइप सी यूएसबी केबल दी गई है। इयरबड्स को सिंगल चार्ज पर लगातार 5.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है, उसके बाद उसे दोबारा चार्जिंग केस में रखना पड़ता है। कंपनी का दावा है कि ये इयरड्स सिर्फ 5 मिनट के चार्ज पर करीब एक घंटे का बैटरी बैकअप दे देते हैं।

BoAt Airdopes 621 में हैं टच कंट्रोल

अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो इसमें टच कंट्रोल दिए गए हैं। साथ ही IWP Technology दी है, जो इयरबड्स को तुरंत कनेक्ट करने में मदद करती है, जो केस के ओपेन करते ही फोन से कनेक्ट कर देती है। इसमें ब्लूटूथ वी 5.0 दिया है, जिससे यह फोन 10 मीटर दूर रखे फोन से भी कनेक्ट रहते हैं।

पानी के छीटों से नहीं होंगे खराब

इसे होली और जिम में इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंक इन्हें IPX7 सर्टिफिकेट प्राप्त हैं, जो इनकी पानी और पसीने से सुरक्षा करता है और खराब होने से बचाता है। साथ ही Airdopes 621 गूगल असिस्टेंट और Siri वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं, जो यूजर्स को हैंडसफ्री एक्सपीरियंस देगा।