Blaupunkt ने भारत में बड़ी स्क्रीन वाला नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। ब्लॉपंक्ट के नए 4K टीवी में 75 इंच की स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इस प्रीमियम स्मार्ट टीवी को बेज़ल-लेस डिजाइन और 4K रेजॉलूशन के साथ लॉन्च किया है। टीवी में डिजिटल नॉइज़ फिल्टर, Google Help जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा Blaupunkt 75-inch screen 4K smart TV की खासियत है, इसमें दिए गए 60W के स्पीकर्स। आपको बताते हैं नए ब्लॉपंक्ट स्मार्ट टीवी की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Blaupunkt 75-inch 4K LED TV Price in india
ब्लॉपंक्ट के 75 इंच 4K LED TV की कीमत 84,999 रुपये है। यह स्मार्ट टीवी 23 सितंबर से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Blaupunkt 75-inch 4K LED TVSpecifications
ब्लॉपंक्ट के इस 75 इंच स्क्रीन वाले 4K LEDटीवी को अलॉय स्टैंड, बेज़ल-लेस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इस टीवी में 75 इंच (3840 × 2160 स्क्रीन)4K LED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन डॉल्बी विज़न, HDR 10+, HLG, MEMC जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। टीवी में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक MT9602 (A53) प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 MC1 GPU मौजूद है।
बड़ी स्क्रीन वाले इस एलईडी स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 10 के साथ आता है। टीवी में हैंड्स-फ्री गूगल असिस्टेंट के लिए फार-फील्ड माइक्रोफोन दिए गए हैं। टीवी के साथ आने वाले रिमोट में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और गूगल प्ले के लिए अलग बटन दिए गए हैं। यह टीवी वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, 3 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, एवी इनपुट और 1 ईदरनेट पोर्ट हैं। यह स्मार्ट टीवी 60W के चार स्पीकर के साथ आता है। और स्पीकर्स डीटीएस, डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमस, साइबरसाउंड जेन 2 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं।
इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुए 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन वाले QLED टीवी को भी Flipkart Big Billion Days Sale में उपलब्ध कराया जाएगा। इन स्मार्ट टीवी में बेज़ल-लेस डिस्प्ले, डॉल्बी विज़न, डॉल्बी एटमस, डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS TruSurround Sound टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो जैसे ऐप भी इन टीवी में इंस्टॉल आते हैं। इन सभी स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इनमें 60W के स्पीकर दिया गया है। Blaupunkt Google TV में 360 डिग्री सराउंड साउंड मिलता है जिससे घर में थिएटर जैसा एक्सपीरियंस होता है।

सेल के दौरान Blaupunkt टीवी पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 8 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा ऐक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड के साथ 10 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर भी है।