जर्मनी का ऑडियो-विजुअल ब्रैंड Blaupunkt लगातार भारत में प्रीमियम और अफॉर्डेबल स्मार्ट टीवी लॉन्च कर रहा है। 12 सितंबर, 2022 को ब्लॉपंक्ट ने भारत में अपनी नई किफायती QLED TV सीरीज लॉन्च कर दी। नई सीरीज में Google TV इन-बिल्ट है और इसमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन के तीन वेरियंट मिलते हैं। ब्लॉपंक्ट के इन टीवी में वॉइस कंट्रोल, गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। सबसे खास बात है कि कंपनी ने इन टीवी में 4 इनबिल्ट स्पीकर्स के साथ 60 वॉट का साउंड आउटपुट दिया है। आपको बताते हैं नई Blaupunkt 4k QLED TV की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Blaupunkt 4k QLED TV Price in India

50 इंच स्क्रीन वाले QLED TV को 36,999 रुपये में जबकि 55 इंच स्मार्ट टीवी को 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 65 इंच स्क्रीन वाला टीवी 62,999 रुपये में आता है। देश में ब्लॉपंक्ट् टीवी के एक्सक्लूसिव ब्रैंड लाइसेंस वाली सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लि. (SPPL) के मुताबिक, इन टीवी को आने वाली Flipkart Big Billion Days सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Blaupunkt 4k QLED TV Features

ब्लॉपंक्ट के नए QLED TV की सबसे खास बात है इनमें दिए गए 60W के 4 स्पीकर्स जो डॉल्बी एटमस सपोर्ट और DTS TruSurround साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।

ये गूगल टीवी, गूगल असिस्टेंट के साथ Far Field Voice Control ऑफर करते हैं, जिससे 360-डिग्री सराउंड साउंड मिलता है जो घर पर थिएटर जैसा एक्सपीरियंस होता है।

ये गूगल टीवी, गूगल असिस्टेंट के साथ Far Field Voice Control ऑफर करते हैं

ब्लॉपंक्ट के 50 इंच, 55 इंच और65 इंच स्क्रीन वाले टीवी में QLED 4K डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 1.1 बिलियन कलर, HDR 10+ के साथ आती है। इन टीवी में डॉल्बी विज़न और डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। तीनों टीवी मॉडल बेज़ललेस डिजाइन ऑफर करते हैं। इनमें ब्लूटूथ 5.0 और ड्यूल बैंड वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

इन तीनों टीवी मॉडल में 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, डिजिटल नॉइज़ फिल्टर, QLED पैनल दिए गए हैं। टीवी के साथ आने वाले रिमोट में netflix, Youtube, Prime, Google Play के लिए अलग बटन मिलते हैं। इन टीवी में 10000 से ज्यादा ऐप्स और गेम का एक्सेस मिलता है।

SPPL के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने लॉन्च के मौके पर कहा, ‘इस फेस्टिव सीजन हमारे टीवी के लिए ग्राहकों की डिमांड काफी बढ़ेगी। हमने SPPL और ब्लॉपंक्ट टीवी के तौर पर देश में गूगल टीवी के साथ QLED टीवी लॉन्च कर अपनी रणनीति में बदलाव किया है। हम यह बात निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि इन QLED TV के साथ ग्राहकों को कभी ना भूलने वाला अनुभव मिलेगा। यह आपको वह दिखाता है जो आप देखना चाहते हैं। किसी और टीवी मॉडल के साथ हमारे QLED मॉडल की कोई तुलना नहीं है। शिफ्ट हो रहे कंज्यूमर बिहेवियर को पूरा करने के लिए हम इस फेस्टिव सीजन अपना प्रोडक्शन 30 प्रतिशत बढ़ाएंगे और हम इस साल सेल में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं।’