जर्मनी की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनक्स कंपनी लगातार Blaupunkt ने लगातार पिछले कुछ महीनों में नए स्मार्ट टीवी मार्केट में लॉन्च किए हैं। कंपनी का इरादा इस साल फेस्टिव सीजन के मौके पर ज्यादा से ज्यादा सेल करने का है। कंपनी ग्राहकों को किफायती दाम में पावरफुल फीचर्स के साथ QLED टीवी उपलब्ध कराना चाहती है। यही वजह है कि ब्लॉपंक्ट ने तीन नए QLED टीवी भारतीय मार्केट में उतारे हैं जो 50, 55 और 65 इंच स्क्रीन साइज़ में आते हैं। हमने 55 इंच वाले QLED स्मार्ट टीवी को कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आपको बताते हैं इसमें क्या-कुछ है खास…
Blaupunkt 55 inch 4K QLED Design, Display
बात करें डिजाइन की तो ब्लॉपंक्ट का यह 55 इंच टीवी बेज़ल लेस डिजाइन ऑफर करता है। टीवी का डिजाइन प्रीमियम है और फ्रंट पैनल पर नीचे की तरफ पावर ऑफ व ऑन इंडिकेटर मिलता है। यहीं पर Blaupunkt का लोगो भी है। इसके अलावा एलईडी लाइट्स भी यहीं पर मिलती हैं। टीवी का डिजाइन ऐसा है कि टीवी कैबिनेट या वॉल माउंट कराने पर यह बढ़िया दिखता है।
ब्लॉपंक्ट का यह स्मार्ट टीवी बेहतरीन व्यूइंग ऐंगल ऑफर करता है। 55 इंच स्क्रीन साइज़ वाले टीवी में हमें कोई दिक्कत नहीं हुई और सामने से या साइड से टीवी देखने में फ्रेम ठीक दिखता है। डिस्प्ले पर 4K कॉन्टेन्ट देखने में काफी मजा आया और खास बात कि VFX मूवी देखने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। ब्लॉपंक्ट के इस टीवी में कलर शानदार प्रोड्यूस होते हैं और HDR10+ सपोर्ट के चलते वीडियो क्वॉलिटी बढ़िया मिलती है। स्क्रीन ब्राइटनेस हमें पसंद आई और इसका लेवल भी यूजर के मुताबिक है, जिससे आंखों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ता।
Blaupunkt 55 inch 4K QLED Connectivity
अब बात कनेक्टिविटी की तो ब्लॉपंक्ट के इस स्मार्ट टीवी को इंटरनेट यानी वाई-फाई से जब हमने कनेक्ट किया तो हमें कोई परेशानी नहीं हुई। पुराने कुछ टीवी की तुलना में इस टीवी में वाई-फाई झट से कनेक्ट हो जाता है। हर बार टीवी ऑन करने पर भी वाई-फाई कनेक्ट होने में समय नहीं लगता है और शायद इसकी वजह है कि यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी ऑफर करता है। टीवी से दूसरे ऑडियो प्रोडक्ट जैसे ईयरबड्स, साउंडबार को भी कनेक्ट करना आसान है। टीवी में 3 HDMI पोर्ट दिए गए हैं और 2 यूएसबी पोर्ट हैं। Google TV होने के चलते एक बार जीमेल से लॉगइन करने पर आसानी से प्ले स्टोर, यूट्यूब जैसे ऐप्स में लॉगइन हो जाता है।
इसमें 3 HDMI पोर्ट दिए गए हैं। साथ ही 2 USB पोर्ट दिए गए हैं। साथ ही यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई दिया गया है। टीवी में वाई-फाई तुरंत ही कनेक्ट हो जाता है। एक बार कनेक्ट होने के बाद आपको वाई-फाई से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं आएगी। वहीं, पोर्ट्स के बीच में कंफ्यूजन नहीं है। इस टीवी को ब्लूटूथ से कनेक्ट करना भी बेहद आसान है।
Blaupunkt 55 inch 4K QLED Specificatons
ब्लॉपंक्ट के इस स्मार्ट टीवी में 55 इंच 4K QLED स्क्रीन दी गई है जो HDR10+ सपोर्ट करती है। स्क्रीन डॉल्बी विज़न और डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करती है। इसके अलावा टीवी में 2GB रैम और 16GB की स्टोरेज भी मिलती है। इस टीवी के साथ वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट वाला रिमोट मिलता है जिसे कंपनी ने मैजिक रिमोट का नाम दिया है।
इस स्मार्ट टीवी में 4 स्पीकर्स दिए गए हैं जो 60W का साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, डिजिटल नॉइज़ फिल्टर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
Blaupunkt 55 inch 4K QLED Performance
बात करें ब्लॉपंक्ट 55 इंच 4K QLED टीवी की ओवरऑल परफॉर्मेंस की तो हमें यह टीवी पसंद आया। लेकिन बात करें टीवी के इंटरफेस की तो इसकी आदत पड़ने में कुछ समय लगेगा। गूगल टीवी होने के चलते इंटरफेस पर काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। टीवी में Settings में जाकर आप ऑप्शन को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। टीवी में ढेर सारे ऐप्स प्री- इंस्टॉल आते हैं और आप अपनी पसंद के ऐप्स को भी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। मैजिक रिमोट में दिए वॉइस असिस्टेंट बटन को प्रेस व होल्ड करके, ऐप का नाम बोलें और ऐप इंटरफेस पर दिखेगा और फिर आप उसे डाउनलोड भी कर पाएंगे।
बात करें ऐप्स की तो टीवी में ऐप्स को स्क्रॉल करना और बंद करने में हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। टीवी मल्टीऐप्स स्विचिंग के समय भी हैंग नहीं करता। टीवी के साथ आने वाला रिमोट भी थोड़ा अलग है। और शाओमी टीवी के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी रिमोट की तरह नहीं है। ब्लॉपंक्ट टीवी के साथ आने वाले रिमोट में कई सारे बटन आपको मिलेंगे। टीवी के रिमोट को वाई-फाई यानी इंटरनेट के जरिए AV आउटपुट पर या फिर केबल कनेक्शन के जरिए टीवी चलाने पर आसानी से ऑपरेट किा जा सकता है। टीवी में Youtube, Netflix, Prime Video के लिए अलग से बटन दिए गए हैं। जैसा कि हमने बताया कि यह रिमोट वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट करता है और Far Field Voice Control के साथ आता है। रिमोट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में वॉइस कमांड लेता है लेकिन अंग्रेजी में बेहतर काम करता है और हमारा एक्सपीरियंस भी अंग्रेजी के साथ बेहतर रहा।
अब बात साउंड क्वॉलिटी की तो अगर आपने इस स्मार्ट टीवी को एक ठीकठाक बड़े कमरे में लगाया है तो 60W के साउंड आउटपुट से आपको बढ़िया एक्सपीरियंस मिलेगा। डॉल्बी एटमस और DTS TruSurround टेक्नोलॉजी के साथ टीवी में दिए गए 4 स्पीकर्स बढ़िया साउंड आउटपुट देते हैं और एक्शन मूवी देखने के दौरान आपको थोड़ा-बहुत थिएटर जैसा एक्सपीरियंस मिल जाएगा। म्यूजिक सुनते वक्त भी साउंड काफी बढ़िया रहता है। आसान शब्दों में कहें तो इस टीवी से मिलने वाला म्यूजिक और साउंड के साथ आवाज कानों में सुकून देते हैं। हमने अपने स्पॉटिफाई ऐप से टीवी पर कास्ट करके सॉफ्ट म्यूजिक सुना तो हमें क्रिस्टल क्लियर आवाज मिली और अनुभव बेहतरीन रहा।
Blaupunkt 55 inch 4K QLED: खरीदें या ना?
ब्लॉपंक्ट के इस 55 इंच 4K QLED टीवी की कीमत 44,999 रुपये है। 60W स्पीकर, डॉल्बी विजन के साथ बड़ी डिस्प्ले, Google TV और बेहतरीन कनेक्टिविटी इस टीवी की सबसे बड़ी खूबियां है। हमारा एक्सपीरियंस इस टीवी के साथ बढ़िया रहा और इसकी वीडियो व ऑडियो क्वॉलिटी हमें पसंद आई। अगर आप अपने पुराने टीवी को बाय-बाय बोलकर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ बड़े स्क्रीन वाले टीवी को लेना चाहते हैं तो ब्लॉपंक्ट के इस स्मार्ट टीवी के बारे में सोचा जा सकता है।