Black Shark 4 Pro Gaming phone लॉन्च हो गया है। इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ब्लैक शार्क 3 सीरीज का अपग्रेड वेरियंट है। कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिनके नाम ब्लैक शार्क 4 और ब्लैक शार्क 4 प्रो है। इसमें कूलिंग चिप दी गई है, जो फोन को ठंडा रखने में मदद करता है।
ब्लैक शार्क 4 प्रो स्पेसिफिकेशन
ब्लैक शार्क 4 प्रो एंड्रॉयड 11 बेस्ड JoyUI 12.5 पर काम करता है। इस फोन में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस सैमसंग ई4 डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। साथ ही इसमें पंच होल डिजाइन दिया गया है, जो फ्रंट कैमरे के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। अंडर द हुड की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया है, जो 16जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज तक के साथ आता है।
ब्लैक शार्क 4 प्रो कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेटअप के साथ आता है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो एक मैक्रो लेंस है। कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आता है। साथ ही इसमें 4,500mAh की बैटरी दी है, जो 120वाट चार्जिंग से लैस है, जो फोन को 15 मिनट में फुल चार्ज कर देती है।
Black Shark 4 स्पेसिफिकेशन
ब्लैक शार्क 4 के स्पेसिफिकेशन जैसे ओएस, डिस्प्ले और बैटरी लगभग प्रो वेरियंट के समान की है। लेकिन इसमें Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है, जो 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। प्रो वेरियंट की तरह ही इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि अन्य बाकी कैमरे प्रो वेरियंट के समान ही है।
Black Shark 4 सीरीज की कीमत
ब्लैक शार्क 4 को चार वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसका शुरुआती वेरियंट 6जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 27,700 रुपये) है।, जबकि टॉप वेरियंट में 12GB + 256GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 36,600 रुपये) है। ब्लैक शार्क 4 प्रो की शुरुआती कीमत चीनी युआन 3,999 (लगभग 44,400 रुपये) है, जिसमें 8GB + 256GB स्टोरेज मिलती है। जबकि टॉप वेरियंट में 16GB + 512GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत चीनी युआन 5,299 (लगभग 58,800 रुपये) है।