पॉप्युलर अमेरिकन कंपनी Black + Decker को पावर टूल और होम अप्लायंसेज बनाने के लिए जाना जाता है। अब ब्लैक + डेकर ने भारत में अपने लार्ज अप्लायंसेज लॉन्च किए हैं। प्रीमियम ब्रैंड ने भारत में बेंगलुरू की कंपनी Indkal Technologies के साथ पार्टनरशिप की है और इसका लाइसेंस अब देश में इंडकाल टेक्नोलॉजीज के पास है। कंपनी ने देश में वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिए हैं।

नई पार्टनरशिप की बात करें तो Stanley Black & Decker के कमर्शियल डायरेक्टर लाइसेंसिंग के अमित दत्ता का कहना है कि हम घरेलू कामों को आसान बनाने वाले ब्रैंड पोर्टफोलियो को बढ़ाकर उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। होम प्रॉडक्ट में एक ग्लोबल लीडर के तौर पर हमारी प्राथमिकता देश में ग्राहकों को प्राथमिकता देना है।

गौर करने वाली बात है कि Black + Decker पहली बार देश के होम अप्लायंसेज मार्केट में एंट्री कर रही है। देश में कंपनी ने अभी दो फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन, एक टॉप-लोड वॉशिंग मशीन और तीन एयर कंडीशनर मॉडल उपलब्ध कराए हैं।

डिजाइन और परफॉर्मेंस पर है कंपनी का फोकस

Black + Decker वॉशिंग मशीन की बात करें तो कंपनी ने फ्रंट लोड मॉडल को 6 किलोग्राम और 8 किलोग्राम क्षमता के साथ लॉन्च किया है। वहीं टॉप मॉडल को 7.5 किलोग्राम क्षमता के साथ पेश किया गया है। फ्रंट-लोड मॉडल में BLDC मोटर दी गई और इनमें Hex-Net Crystal डिजाइन वाला एडवांस्ड टब दिया गया है। ये वॉशिंग मशीन, ट्रिपल वेलोसिटी जेट सिस्टम के साथ आती हैं। इसके अलावा, इन मशीन में फैब्रिक- स्पेसिफिक स्मार्ट वॉश प्रोग्राम, बिल्ट-इन हीटर्स और हाइजीनिक ड्रम क्लीनिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ब्लैक+ डेकर ने 1.5 टन और 2 टन क्षमता वाले नए एयर कंडीशनर भी देश में लॉन्च किए हैं। 1.5 टन मॉडल दो ऑप्शन में आता है। नए AC को मिनिमलिस्टिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इन एसी में इनफिनिटी इम्पेलर, CAD सेंसर, क्वाड-कनवर्टिबल और R32 ईको-फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी का कहना है कि ये वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर 3 जून से ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और इन-स्टोर चैनल पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।