Black Friday sale 2025: भारत में ई-कॉमर्स कंपनियों पर ब्लैक फ्राइडे सेल का आगाज हो चुका है। Flipkart और Amazon पर ऐप्पल आईफोन 16 को जबरदस्त डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। iPhone 16 के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स को भी बंपर छूट के साथ खरीदा जा सकता है। बात करें ऐप्पल के इस फोन की तो हैंडसेट को 40,000 रुपये से कम दाम पर लिया जा सकता है। iPhone 17 स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? इस हैंडसेट पर मिल रही डील के बारे में जान लें सबकुछ…
Amazon iPhone 16 Black Friday Sale Price
अमेज़न ब्लैक फ्राइडे सेल में आईफोन 16 को 66,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। बता दें कि यह दाम MRP से 13,000 रुपये कम है। इसके अलावा, अमेज़न से डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 47,650 रुपये तक एक्सचेंज बोनस पाया जा सकता है। उदाहरण के लिए 128GB स्टोरेज वाले नो डैमेज वाले iPhone 15 को एक्सचेंज करने पर 30,250 रुपये तक छूट मिल जाएगी। लेकिन ध्यान रखने वाली बात है कि डिवाइस की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। आपको बता दें कि एक्सचेंज वैल्यू और 4000 रुपये के बैंक डिस्काउंट को अप्लाई करने के बाद iPhone 16 की कीमत घटकर 36,650 रुपये रह जाएगी।
Flipkart iPhone 16 Black Friday Sale Price
बात करें फ्लिपकार्ट की तो iPhone 16 पर 57,400 रुपये तक एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर भी आईफोन 16 को 69,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर आप बढ़िया कंडीशन वाले 128 जीबी स्टोरज वाले iPhone 15 को एक्सचेंज करते हैं तो 27,450 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल जाएगी। यानी प्रभावी कीमत घटकर 41,550 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा 4,000 रुपये बैंक कैशबैक भी है। इन डील्स और ऑफर्स के साथ iPhone 16 को 40,000 रुपये से कम कीमत पर लिया जा सकता है।
बच्चों के आधार से जुड़ी बड़ी खबर! UIDAI और BIT की नई साझेदारी, फ्री अपडेट करें बायोमेट्रिक डिटेल्स
Croma iPhone 16 Black Friday sale Price
क्रोमा ब्लैक फ्राइडे सल में आईफोन 16 को 40,000 रुपये से कम दाम में खरीदा जा सकता है। रिटेलर की वेबसाइट के मुताबिक, iPhone 16 को अभी 66,490 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी 13,410 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट इस आईफोन पर मिल रहा है। अमेज़न और फ्लिपकार्ट की तरह ही ग्राहक 4000 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन को 39,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं।
Reliance Digital iPhone 16 Black Friday sale Price
रिलायंस डिजिटल पर आईफोन 16 को 63,900 रुपये के दाम पर बेचा जा रहा है। यानी पहले ही 16,000 रुपये की छूट मिल गई है। ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ फोन को 3000 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं जिसके बाद प्रभावी कीमत घटकर 60,900 रुपये रह जाती है।
