सिडनी में एक साइकिलिस्ट एप्पल आईफोन से बुरी तरह झुलस गया। गैरेथ क्लीयर नाम का यह शख्स सिडनी का रहने वाला है और पेशे से एक सलाहकार है। क्लीयर ने बताया कि रविवार दोपहर बाइक से गिरने के बाद अचानक उनके बैक पॉकेट में रखा आईफोन जलने लगा। क्लीयर ने कहा, ‘मैने देखा कि मेरे बैक पॉकेट से धुआं निकल रहा था, मैं यह सब देखकर हक्का-बक्का रह गया, इससे पहले की मैं कुछ समझ पाता मुझे दर्द होना शुरू हो गया।’

क्लीयर ने बताया कि जलते हुए शार्ट्स को उतारने से पहले उसने फोन को हाथों से पकड़कर निकालने की कोशिश की, जिससे उंगलियां जल गई। मैंने अपने पैर की ओर देखा तो काला-सा कोई पदार्थ मेरे पैर पर गिरा हुआ था, जिसकी महक फॉस्फोरस की तरह थी। मैंने फोन को देखा तो वह पूरी तरह से बर्बाद हो चुका था और फोन के नीचे पॉवर सॉकैट के पास से बैट्ररी बहकर बाहर आ गई थी।

क्लीयर ने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ, जब साइकिल चलाते समय उनका पैर पैडल से फिसल गया और उन्होंने साइकिल चलाना जारी रखा। जिसके कारण उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह बैक की तरफ से गिर गए। उन्होंने बताया कि मेरे पिछले पॉकेट में फोन रखा था। फोन के जलते ही तुरंत अस्पताल की ओर भागे, जहां से उन्हें बर्न यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी थाई पर थर्ड डिग्री बर्न है, जिस पर स्कीन ग्राफटिंग की जरुरत है।

क्लीयर ने अपनी इंजरी की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट की है। एप्पल के ऑस्ट्रेलिया बेस्ड ऑफिस ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जा रहा है स्मार्टफोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल होने वाली लिथियम-आयन बैट्ररी से इस तरह के हादसे नए नहीं हैं। इससे पहले 2011 में लिसमोर से सिडनी के बीच एक हवाई फ्लाइट में एक फोन जल गया था। अपने साथ हुए इस हादसे के बाद क्लीयर लोगों को इन डिवाइसेस से होने वाले खतरे के प्रति जागरुक कर रहे हैं।