Bihar Board 12th Result 2024, check marksheet via SMS and DigiLocker online: बिहार स्कूल एग्जामनेशन बोर्ड (BSEB) आज यानी 23 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 को रिलीज कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दोपहर 1.30 बजे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया। biharboadonline.bihar.gov.in पर डायरेक्ट लिंक के जरिए परीक्षार्थी अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
BSEB Board Exams 2023 की बात करें तो Science स्ट्रीम में 83.93 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में 93.95 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम में 82.74 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
BSEB Class 12th के रिजल्ट को देखने के लिए छात्र-छात्रओं के पास उनका बोर्ड एग्जाम रोल नंबर, रोल कोड होना जरूरी है। बिहार में 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 के बीच इंटर की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। Bihar Board 12th Exam 2024 में कुल 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।
Bihar Board Inter Result 2024 via SMS
सबसे पहले फोन पर मैसेज बॉक्स में जाएं और ‘BIHAR 12 Roll Number’ टाइप करें
इसके बाद BIHAR 12 Roll Number लिखकर 56263 पर भेज दें
इसके बाद आपको SMS मिलेगा जिसमें आपका रिजल्ट रहेगा
Bihar Board Inter Result 2024 via DigiLocker
सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं या फोन में DigiLocker ऐप एक्सेस करें
इसके बाद Bihar Board सिलेक्ट करें और Class 12th result ऑप्शन में जाएं
अब जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर, रोल कोड एंटर करें और प्रोसीड करें
इसके बाद स्क्रीन पर आपकी रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा
Board Inter Result via the website
biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
होमपेज पर दिखने वाले Class 12th रिजल्ट लिंक को खोलें
इसके बाद लॉगइन विंडो में अपना रोल कोड और रोल नंबर एंटर करें