अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट कम है तो कोई टेंशन नहीं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आप छूट और ऑफर्स के साथ स्मार्ट टीवी को छूट में ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर थॉमसन के स्मार्ट टेलिविजन पर बढ़िया बैंक और एक्सचेंज ऑफर मिल रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि 32 इंच वाले थॉमसन 9ए सीरीज के एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट टीवी को किस तरह डिस्काउंट में लेकर पैसे बचाए जा सकते हैं।
थॉमसन टीवी पर मिल रहे ऑफर्स
इस टीवी की कीमत 11,499 रुपये है। थॉमसन के 32 इंच एचडी रेडी टीवी को फ्लिपकार्ट पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 1 हजार रुपये तक के डिस्काउंट पर लेने का मौका है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए टीवी को 5 प्रतिशत कैशबैक के साथ लिया जा सकता है। इस टीवी के साथ 3 महीने के लिए Gaana Plus का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। टीवी पर एक्सचेंज ऑफर भी है यानी आप 10,975 रुपये तक की छूट अपने पुराने टीवी के बदले पा सकते हैं। बता दें कि यह अधिकतम एक्सचेंज ऑफर है और एक्सचेंज कीमत फ्लिपकार्ट पर मॉडल नंबर डालने के बाद तय होगी।
Thomson 9A Series 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV (32PATH0011): 11,499 रुपये
थॉमसन 9ए सीरीज के 32 इंच एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी में प्राइम विडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, यूट्यूब जैसे ऐप्स का सपॉर्ट मिलता है। यह टीवी ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9.0 के साथ आता है। यानी आपको टीवी में गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट मिलेगा। यानी आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कॉन्टेन्ट को स्ट्रीम कर सकते हैं।
थॉमसन के इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:09 है। टीवी में बेहतर साउंड आउटपुट के लिए 24W के स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी के साथ स्मार्ट रिमोट मिलता है जिसमें यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो जैसे ऐप्स के लिए अलग बटन मिलते हैं। टीवी में आप गूगल प्ले स्टोर के जरिए अपने पसंदीदा ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
थॉमसन के इस एचडी रेडी स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11a/b/g/n, 3 HDMI पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इस टीवी में 8 जीबी स्टोरेज और 1 जीबी रैम मिलती है।