भारत के 81.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के डेटा के लीक होने की जानकारी सामने आई है। एक हैकर ‘pwn0001’ ने दावा किया है कि भारत का अब तक का सबसे बड़ा डेटा लीक हो गया है। हैकर का कहना है कि COVID-19 टेस्टिंग के दौरान इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा यूजर्स का डेटा कलेक्ट किया गया है। कथित तौर पर इसी डेटा के ऑनलाइन लीक होने की खबरें हैं। लीक हुईं पर्सनल डिटेल में नाम, एड्रेस, फोन नंबर्, ईमेल एड्रेस और आधार नंबर तक शामिल हैं।

80 करोड़ से ज्यादा भारतीयों का Aadhaar डेटा भी लीक

गौर करने वाली बात है कि सबसे पहले एक अमेरिकन साइबर सिक्यॉरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी Resecurity ने इस जानकारी को सार्वजनिक किया। एजेंसी के मुताबिक, pwn0001 नाम के हैकर ने डेटा ब्रीज और डिस्कशन फोरम- Breach Forums पर इस चोरी किए गए डेटा को पोस्ट कर दिया। इससे 80 करोड़ से ज्यादा भारतीयों का प्राइवेट डेटा ऑनलाइन एक्सपोज हो गया है।

अभी तक ICMR की तरफ से इस दावे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

चोरी किए गए डेटा की बात करें तो इसमें भारतीय नागरिकों की पर्सनल जानकारी वाली 100,000 से ज्यादा फाइल शामिल हैं। यह डेटा ठीक है या नहीं, इसे वैलिडेट करने के लिए इस डेटा के एक हिस्से को सरकार द्वारा जारी ‘Verify Aadhaar’ फीचर का इस्तेमाल करके क्रॉस-वेरिफाइड किया गया। और इससे यह पता चला है कि पोस्ट की गईं सभी आधार डिटेल एकदम सही हैं।

News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया (CERT-In) ने इस डेटा लीक के जुड़ी एक चेतावनी Indian Council of Medical Research (ICMR) के लिए जारी की है।