फ्लिपकार्ट मोबाइल, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन और फैशन सेक्शन में भारी डिस्काउंट दे रहा है। फ्लिपकार्ट पर 16 जुलाई से 19 जुलाई के बीच बिग शॉपिंग डेज सेल लगने वाली है, जहां विशेषकर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रनिक सामानों पर भारी छूट मिलेगी, तो अगर आप नया फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो दो दिन और इंतजार कर लीजिए। जहां बिग शॉपिंग डेज के तहत फ्लिपकार्ट भारी छूट दे रहा है तो वहीं स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए और भी सुविधाएं दी जाने वाली हैं। अगर आपके पास स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

यह सेल 16 जुलाई को शाम चार बजे से शुरू होगी। एक्सचेंज ऑफर्स के तहत भी अगर आप पुराना स्मार्टफोन बदलवाते हैं तो आपको कम से कम 500 रुपए की छूट मिलेगी। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट का मोबाइल प्रोटेक्शन का पूरा पैकेज भी आपको कम से कम 49 रुपए में मिलेगा। साइट में अभी पूरी डील्स के बारे में बताया नहीं गया है, लेकिन हर कोई इस बिग शॉपिंग डेज की सेल को लेकर काफी उत्साहित है। गूगल पिक्सल 2 (128 जीबी) आपको 37000 रुपए के गारंटीड बायपैक वैल्यू के साथ 42,999 रुपए में मिलेगा। इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर के तहत 3000 रुपए की छूट भी मिलेगी।

फ्लिपकार्ट एप्पल आईफोन पर भी भारी छूट देने वाला है, लेकिन इसके बारे में अभी तक साइट पर कोई खुलासा नहीं किया गया है। वहीं Infinix Hot 6 Pro भी 17 जुलाई की रात 12 बजे से सेल पर होगा। आप इसे फ्लिपकार्ट से 7,999 रुपए में खरीद सकेंगे। Infinix Hot 6 Pro का डिस्प्ले 15.2 सेंटीमीटर लंबा है। इसमें 13एमपी+2एमपी का रेर कैमरा है। 3जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 4000 एमएएच बैटरी है। फ्लिपकार्ट की इस बिग शॉपिंग डेज की सेल में मोबाइल के अलावा टीवी से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भी शानदार ऑफर दिया जा रहा है। लिप्सटिक से लेकर हेयर केयर तक के प्रोडक्ट्स पर भी फ्लिपकार्ट आपको भारी छूट देने वाला है। तो अगर आप शॉपिंग करने की योजना बना रहे हैं तो तैयार हो जाइए बिग शॉपिंग डेज की सेल का मजा लेने के लिए।