फोन में डार्क मोड थीम पसंद करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। Android 10 और iOS 13 के लॉन्च के साथ ही गूगल और एप्पल ने अपने यूजर्स के लिए यह सुविधा भी जारी कर दी है। अब वह अपने जीमेल एकाउंट को डार्क मोड में चला सकते हैं। हालांकि अभी भी कई ऐसे ऐप्स हैं जो डार्क मोडम में काम नहीं करेंगे लेकिन कुछ अपडेट्स के बाद अन्य ऐप्स में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। गूगल ने इस बात की घोषणा की है कि Android और iOS के यूजर्स पर जीमेल डार्क मोड में चल सकेगा। गूगल का कहना है कि अगले सप्ताह तक यह अपेडट पूरा हो जाएगा जिसके बाद यह सभी डिवाइस पर इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कैसे करें इस्तेमाल: सबसे पहले अपने एकाउंड के बाएं तरफ कॉर्नर में जाएं वहां से सेंटिग्स पर क्लिक करें फिर सेटिंग्स में जाकर जनरल सेटिंग्स पर क्लिक करें। यहां से थीम का चयन करें और फिर डार्क थीम के विकल्प पर क्लिक कर दें।
पिक्सल यूजर्स को एक फायदा यह मिलेगा कि जब भी उनका फोन बैटरी सेविंग मोड में होगा तो जीमेल के ऐप्स अपने आप डार्क मोड में हो जाएगें।
iOS 11 और iOS 12 में आप डार्क मोड लगाने के लिए पहले सेटिंग्स में जाएं और वहां से डार्क मोड ऑन करे दें। iOS 13 में आप पहले सिस्टम वाइड डार्क थीम अपलाई करेंगे तो जीमेल पर खुद बखुद डार्क मोड में चला जाएगा। जीमेल के डार्क थीम का इस्तेमाल मैसेज कम्पोज करने के लिए और ईमेल के दौरान भी किया जाता है।